लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स को ट्वीट करके कहा- ‘अपना टाइम आ गया’

अक्सर देश के हित में चलने वाली योजनाओं को प्रमोट करते हुए बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को देखा गया है. योजनाओं के प्रमोशन में रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर और कंगना रनौत जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. बीते कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के स्टार्स पीएम मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे थे. जिसके बाद अब पीएम मोदी ने इन बॉलीवुड स्टार्स को अपने ट्विटर हैंडल में टैग करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है.




Also Read: घर से बाहर निकले तो गांवों की सच्चाई जानें, मैं बताऊं तो अखिलेश मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे: सीएम योगी


पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स से की वोट देने की अपील

पीएम मोदी ने इन स्टार्स से कहा है कि वे लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करें. लोकसभा चुनाव अप्रैल में होने वाले हैं. 11 अप्रैल को वोटिंग का पहला चरण होगा. वहीं 23 मई को मतगणना होगी. पीएम मोदी ने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया- ‘आप, लोगों को वोट देने के लिए कहें. आपको लोग आइडल मानते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता आपकी बात जरूर सुनेगी’.




लता मंगेशकर को कहा दीदी

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दीदी कहा और एआर रहमान को टैग करते हुए लिखा- ‘कृपया आप लोग भी कुछ कहें. मेरा निवेदन है आप जैसे स्टार्स अगर लोगों से वोट करने की अपील करेंगे तो वो जरूर सुनेंगे. वोट जनता की आवाज का एक जरिया है’.



विक्की कौशल से कहा- हाई रखे जोश

इसके अलावा पीएम मोदी ने रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल को टैग करते हुए लिखा- ‘मेरे युवा दोस्तों आप युवाओं को वोट करने के लिए प्रेरित करें. अब उनसे कहें- ‘अपना टाइम आ गया है और अपने जोश को हाई रखते हुए वोटिंग सेंटर पर जा मतदान जरूर करें’.




Also Read: PM मोदी के ट्वीट पर अखिलेश यादव बोले- दिल खुश हुआ…नया प्रधानमंत्री चुनें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )