भोपाल में महारैली से पहले पीएम मोदी-अमित शाह और शिवराज की तस्वीर पर पोती कालिख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में महारैली करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों पर कालिख पोत दी गई है। सुबह कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब यह देखा तो आनन-फानन में उन लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।

 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं, पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह के कालिख लगे पोस्टर जहां भी पाए गए, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

Also Read : दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, संसद पर छोड़ा फैसला

 

दरअसल, इस साल के अंत तक चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में मध्य प्रदेश का नाम भी शामिल है। ऐसे में बीजेपी चुनावों के मद्दनेजर काफी सक्रिय नजर आ रही है और प्रचार-प्रसार की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, भोपाल में बीजेपी का महाकुंभ आयोजित किया गया है।

 

दुनिया का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन

पार्टी का कहना है कि यह बीजेपी का यह महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में तकरीबन 10 लाख बीजेपी कार्यकर्ता जुटने का अनुमान है। कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजामात भी किए गए, जिसके अंतर्गत छह हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।

 

Also Read : बुर्के की आड़ में महिलाओं का गैरकानूनी काम, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

 

कार्यक्रम के लिए वहां 45 से अधिक एलईडी स्क्रीन्स भी लगाई गई हैं, जबकि पांच हेलीपैड और पार्किंग के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर मैदान किराए पर लिए गए। बीजेपी के महाकुंभ में समूचे देश से बीजेपी के कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल तक कार्यकर्ताओं को लाने के लिए नौ स्पेशल ट्रेनें बुक कराई गई हैं। वहीं, 12 हजार बसें और नौ हजार निजी वाहन लगाए गए।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.