ममता दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर हो गया, आपका कहां तक ठहर पाएगा : PM मोदी

पश्चिम बंगाल के तामलुक की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. पहली चुनावी रैली उन्‍होंने तामलुक में की तो दूसरी रैली झारग्राम में की. उन्‍होंने दोनों ही रैलियों में पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. झारग्राम की रैली में उन्‍होंने कहा, ‘ममता दीदी राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा.’


पीएम मोदी ने फैनी चक्रवात का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है. चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात नहीं की. पीएम ने कहा कि मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करें, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता में था इसलिए मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी बात नहीं की.


पीएम मोदी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है. केंद्र सरकार पूरी मुश्तैदी से राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि दीदी जय श्रीराम कहने वालों को जेल भेज रही हैं.


प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की चुनावी रैली में कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर पूरा देश खुश है, लेकिन दीदी ने इस घटनाक्रम को नहीं सराहा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल टी टैक्स से परिचित है. ये ट्रिपल टी टैक्स है तृणमूल तोलाबाजी टैक्स है. कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो, लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल तोलाबाजी टैक्स लगता है.



Also Read: Video: ‘जय श्री राम’ के नारों से हुआ स्वागत, भड़की ममता बोलीं- चुनाव बाद भी बंगाल में ही रहना है ना?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )