मायावती के बाद अब अखिलेश यादव भी PM की रेस में? लखनऊ में लगे पोस्टर- ‘चाहिए देश को नया PM’

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी सभी पार्टियों के नेता खुद में एक भावी प्रधानमंत्री देख रहे हैं. विपक्षियो में राहुल गाँधी, ममता बनर्जी और मायावती के बाद अब यह सपना अखिलेश यादव ने भी देखना शुरू कर दिया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपी की राजधानी लखनऊ में पीएम की दावेदारी को लेकर अखिलेश के पोस्टर लगे हैं.


Also Read: UP में 2 प्रभारी के बाद अब 2 अध्यक्ष बना सकती है कांग्रेस, पूर्वांचल में ब्राह्मण तो पश्चिम में मुस्लिम को कमान


लखनऊ के कुछ प्रमुख स्थलों पर समाजवादी पार्टी के एक नेता डॉ. अनुराग यादव ने ये पोस्टर्स लगवाए हैं. इनमें लिखा है, ‘देश में प्रदेश में, विश्वास है अखिलेश में’। इस लाइन के नीचे दूसरी लाइन लिखी है, ‘चाहिए देश को नया प्रधानमंत्री…’ इस पोस्टर में इशारों-इशारों में अखिलेश को देश का नया प्रधानमंत्री बताया गया है.


Also Read: सर्वे: आज हुए चुनाव तो UP में NDA को 48 सीटों का घाटा, गठबंधन को दो तिहाई से अधिक सीटें


बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन हुआ है. तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. यह गठबंधन किसे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएगा, यह अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है. कुछ सूत्रों का दावा है कि मायावती पीएम की उम्मीदवार होंगी. हालांकि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कई बार यह सवाल पूछा गया कि उनकी ओर से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा तो इस सवाल पर वह कन्नी काट गए. अखिलेश ने अभी तक इस बारे में खुलकर किसी का नाम नहीं लिया है और इस सवाल से बचते हुए नजर आये हैं.


Also Read: सर्वे: 84 फ़ीसदी जनता योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )