कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर में प्रियंका, राहुल के साथ वाड्रा की तस्वीर, बवाल के बाद हटाया गया

कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का माने जाने वाली प्रियंका गाँधी वाड्रा बुधवार को पार्टी महासचिव के तौर पर पदभार संभालेंगी. वहीं इससे ठीक पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के प्रियंका के समर्थन में पोस्टर लगाए गये हैं, इन पोस्टरों में प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी के रोबर्ट वाड्रा को भी जगह दी गयी है जिसे लेकर विपक्ष हमलावर हो गया. मामला बढ़ता देख इन पोस्टर्स को तुरंत उतरवा लिया.



विवाद की अहम वजह पोस्टर में दिखने वाले रॉबर्ट वाड्रा हैं जो भूमि घोटाले को लेकर जमानत पर हैं, और उन्हें मनी लांड्रिंग मामले को लेकर ईडी उनसे आज पूछताछ भी कर सकती है. इन पोस्टर्स पर लिखा था ‘कट्टर सोच नहीं, युवा जोश’. हालांकि, अब कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा का आरोप है कि इन पोस्टरों को NDMC के द्वारा हटवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रातभर मेहनत करके उन्होंने ये पोस्टर लगाए लेकिन भारतीय जनता पार्टी के दबाव में आकर NDMC ने ये पोस्टर हटवा दिए हैं. गौरतलब है कि आज ही रॉबर्ट वाड्रा का ईडी के सामने पेश होना है.



इन पोस्टर में लिखा है कि ‘कट्टर सोच नहीं युवा जोश’ और ‘जन-जन की यही पुकार राहुल-प्रियंका अबकी बार.’ वहीं, कांग्रेस पार्टी का काम संभालने से पहले प्रियंका गांधी ने नेताओं वाले तेवर दिखाए और अकबर रोड पर झुग्गी में जाकर दिव्यांगों से मुलाकात की. दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक होनी थी, जिसमें मिशन 2019 पर रणनीतिक चर्चा होना था. इस बैठक में पहुंचने से पहले प्रियंका गांधी झुग्गी में जाकर दिव्यांगों से मिली थीं और पीछे के रास्ते से बैठक में पहुंची थीं.



बता दें कि प्रियंका गाँधी लखनऊ में रोड शो कर सकती हैं. प्रियंका गांधी 11 फरवरी को लखनऊ आ सकती हैं. वे 7 फरवरी को दिल्ली में पूर्वी उत्तर प्रदेश के नेताओं से मिलेंगी. यूपी कांग्रेस ने प्रियंका के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. कांग्रेस की नई महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में कमरा आवंटित हो गया है. प्रियंका अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कक्ष के बगल में उनके पुराने कमरे में ही बैठेंगी.


Also Read: पीएम किसान योजना में रोड़े अटका रही गैर बीजेपी राज्य सरकारें, सहयोग से किया इंकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )