शत्रुघ्न सिन्हा पर बिफरे प्रमोद कृष्णम, बोले- पार्टी धर्म से पहले परिवार धर्म निभा रहे, अभी भी नहीं छोड़ा RSS का साथ

बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब सीट से मैदान में हैं और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी से लखनऊ के रणभूमि में उतरी हैं. शत्रुघ्न के सामने एक तरफ पार्टी धर्म है तो दूसरी तरफ पत्नी धर्म. ऐसे में वो पार्टी से ज्यादा पत्नी धर्म को अहमियत देते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी ने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा है.


शुक्रवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस जरूर जॉइन कर लिया हैं लेकिन उन्होंने आरएसएस से इस्तीफा नहीं दिया है.’ आचार्य प्रमोद ने कहा उनका पूरा परिवार आज भी आरएसएस से जुड़ा हुआ हैं.


कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पूनम सिन्हा भी आरएसएस में है. यहीं वजह है कि आज तक शत्रुघ्न सिन्हा ने आरएसएस के खिलाफ एक भी बयान नहीं दिया है. प्रमोद कृष्णम दावा करते हुए कहते हैं कि राजनाथ सिंह से उनकी बड़ी नजदीक की मित्रता है. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर सियासी वार करते हुए कहा कि आप आरएसएस में रहिए लेकिन आप राहुल गांधी को धोखा क्यों दे रहे हैं. प्रमोद कृष्णम आगे कहते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा को मैं पार्टी का नेता नहीं मानता, क्योकि वो सच्चे मन से पार्टी से नहीं जुड़े हैं.उन्होंने कहा कि वो आज भी सपा के झंडे तले खड़े हैं. जिसका नतीजा है कि कांग्रेस में उनके इस रवैये से आक्रोश है.


दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले पूनम सिन्हा के नामांकन में भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने लखनऊ में रोड शो भी किया था. यही नहीं इस दौरान शत्रुघ्न ने कहा था कि प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो, जिनके अंदर काबिलियत और काम करने की तत्परता है. अखिलेश यादव में बहुत क्षमताएं और युवा शक्ति के प्रतीक हैं. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है. मैं उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के भविष्य नहीं बल्कि कभी-कभी तो देश के भविष्य के रूप में भी देखता हूं और प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखता हूं.


जबकि कांग्रेस की और से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है. राहुल गांधी भी कई बार खुलकर प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे शत्रुघ्न का सपा के लिए प्रचार करना और प्रधानमंत्री के लिए अखिलेश को उपयुक्त बताना कांग्रेसियों को नागवार गुजर रहा है.


Also Read: सीताराम येचुरी बोले- हिंदुओं के हिंसक होने का उदाहरण हैं रामायण-महाभारत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )