प्रशांत का प्रियंका पर वार, तस्वीर शेयर कर पूछा- इनकी तो केवल शक्ल मिलती हैं यहाँ तो गोत्र, कद-काठी, शक्ल-सूरत, आचार-विचार सब मिल रहे

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से 2 साल छोटी उनकी बहन प्रियंका गाँधी की जबसे राजनीति में एंट्री हुई है उनकी उपलब्धियों और नाकामियों पर बहस जारी है. कांग्रेस के नेता और समर्थक प्रियंका में एक अच्छा लीडर होने के पीछे उनकी शक्ल का इंदिरा गाँधी से मिलने का तर्क दे रहे हैं, जो सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा का विषय बना हुआ है.


कांग्रेस की इस थ्योरी पर सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील प्रशांत पटेल ने ट्वीट करके तार्किक निशाना साधा है. प्रशांत ने अपने ट्वीट में लिखा कि “प्रियंका का इंदिरा जी से केवल चेहरा मिलता है जबकि @AshwiniBJP और श्यामा प्रसाद जी का गोत्र एक, शक्ल-सूरत और कद-काठी भी एक जैसी, दोनों ही वकील और संविधान विशेषज्ञ, राष्ट्रवाद और समाजवाद पर एक जैसी सोच तथा दलहित से ऊपर देशहित, लेकिन श्यामाप्रसाद जी के साथ जो हुआ उससे डर भी लगता है”


प्रशांत पटेल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीट में प्रशांत ने जिस शख्स अश्विनी उपाध्याय की तुलना श्यामा प्रसाद मुखर्जी से की है वो सुप्रीम में वरिष्ठ अधिवक्ता और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हैं. उपाध्याय ने समान शिक्षा, समान चिकित्सा, समान नागरिक संहिता, तीन तलाक, बहुविवाह, हलाला, मुताह, शरिया अदालत, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370, जनसंख्या नियंत्रण तथा चुनाव सुधार, प्रशासनिक सुधार, पुलिस सुधार, न्यायिक सुधार और शिक्षा सुधार पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में 50 से अधिक जनहित याचिकाएं दाखिल की हैं. इन्हें भारत का ‘पीआईएल मैन’ भी कहा जाता है.


जानकारी के लिए बता दें कि प्रशांत के ट्वीट में जिक्र होने वाले दूसरे शख्स श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक और पहले अध्यक्ष थे. वकील मुखर्जी धारा 370 के जबरदस्त विरोधी थे, उन्होंने कश्मीर को लेकर ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया था, जिसे लेकर 11 मई सन 1953 में कश्मीर में घुसने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और 23 जून 1953 में पुलिस कस्टडी में ही मुखर्जी की मौत हो गई थी.


Also Read: प्रशांत पटेल ने की ‘जनसँख्या नियंत्रण क़ानून’ की मांग, बोले- जहाँ भी जनसँख्या में असंतुलन होता है, वहां हिन्दुओं का पलायन शुरू हो जाता


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )