प्रियंका गांधी का शहीद की बेटी से प्रॉमिस, डॉक्टर बनने में करूंगी पूरी मदद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव जिले के जवान अजीत कुमार आज़ाद के परिजनों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर बातचीत की। इस दौरान प्रियंका गांधी ने शहीद जवान की बेटी ईशा से भी बात की। बातचीत के दौरान ईशा ने प्रियंका को बताया कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। जिसपर प्रियंका गांधी ने ईशा से प्रॉमिस करते हुए कहा कि हम आपकी मदद करेंगे।


शहीद की बेटी बोली- उन्होंने मुझसे वादा किया है

सूत्रों के मुताबिक, शहीद जवान की बेटी ईशा की प्रियंका गांधी से बातचीत कांग्रेस नेता अन्नू टंडन ने करवाई। वहीं, ईशा ने बताया कि उन्होंने मुझे डॉक्टर बनाने का वादा किया है। उधर, शहीद जवान अजीत कुमार आज़ाद के पिता प्यारेलाल ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो भरोसा मेरे परिवार को दिलाया है, उससे इस दुख की घड़ी में हम लोगों को सदमें से उभरने में मदद मिलेगी।


Also Read: पहला बदला पूरा, पुलवामा अटैक का मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी एनकाउंटर में ढेर


बता दें कि पुलवामा हमले में शहीद जवान अजीत कुमार आज़ाद सीआरपीएफ बटालियन 115 में तैनात थे और उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के लोकनगर के निवासी थे। शहीद जवान की दो बेटियां है। अपने बेटे के खोने के गम से शहीद जवान की मां अभी तक उभर नहीं पाई हैं, उनकी आंखें आज भी नम हैं।


Also Read: पुलवामा हमले पर कमल हासन बोले- सरकार कश्मीर में क्यों नहीं करा देती जनमत संग्रह, PoK को बताया ‘आज़ाद कश्मीर’


बता दें कि गुरुवार को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से कश्मीर की तरफ जा रहा था। इस काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं, जिनमें 2500 से ज्यादा जवान मौजूद थे। इस दौरान पहले से घात लगाए आतंकियों ने एक जवानों से भरी बस को निशाना बनाया, जिसमें 40 जवान सवार थे। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने करीब 350 किलो विस्फोटक से लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया। जिसके बाद हुए तेज धमाके में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )