पीएम मोदी की ‘मन की बात’ के मुकाबले प्रियंका ने छात्रों से की ‘सांची बात’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान तहत अपनी 140 किलोमीटर लंबी गंगा यात्रा शुरू कर दी है. अपनी इस यात्रा के दौरान वो गांवों और कस्बों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा छतनाग प्रयागराज से शुरू हुई है. तीन दिन की यह यात्रा वाराणसी के अस्सी घाट पर जाकर खत्म होगी.


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ‘गंगा यात्रा’ के दौरान युवाओं व छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ शिक्षा, बेरोज़गारी और आम सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत कर रही हैं. इस कार्यक्रम को ‘सांची बात’ का नाम दिया गया है.


 बोट यातà¥à¤°à¤¾ शà¥à¤°à¥‚ करने से पहले पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤‚का गांधी ने मंदिर में लेटे हनà¥à¤®à¤¾à¤¨ के दरà¥à¤¶à¤¨ किà¤. इसके बाद वह अकà¥à¤·à¤¯à¤µà¤Ÿ भी गईं. मनैया घाट से पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤‚का गांधी ने यातà¥à¤°à¤¾ शà¥à¤°à¥‚ की.

प्रियंका गांधी ने यहां पर अक्षय वट दर्शन के बाद हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद सड़क मार्ग से मनइया घाट जाएंगी. वहां से स्टीमर से गंगा यात्रा शुरू करेंगी. प्रियंका गांधी नावं पर सवार होकर की अपनी गंगा यात्रा की शुरुआत. साथ ही प्रियंका जनता से ‘सांची बात’ करेंगीं. पीएम मोदी के मन की बात के जवाब में कांग्रेस ने सांची बात का आगाज किया है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि जाति-वर्ण की संकीर्णता, भेदभाव से ऊपर उठकर तीर्थ स्थान सभी को एक समान रूप से गले लगाकर विश्वधर्म, मानवता का संदेश देते हैं.


प्रियंका का कार्यक्रम प्रयागराज से सिरसा, सिरसा से लाक्षागृह, फिर मांडा में स्वागत और इसके बाद मांडा से सीतामढ़ी घाट पहुंचा. प्रयागराज में प्रियंका गांधी, वाराणसी तक उनकी यात्रा में स्टीमर पर कई अन्य नेता और कुछ छात्र भी मौजूद हैं.


Also Read: मायावती का कांग्रेस पर हमला, 7 सीट छोड़कर भ्रम ना फैलाएं, हमारा कोई गठबंधन नहीं हुआ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )