प्रियंका गाँधी बोलीं- यूपी में BJP को हराने के लिए हमने चुन-चुनकर खड़े किए हैं ‘वोटकटवा’ उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है. पांचवा चरण 6 मई को है, जिसमें हाईप्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली भी शामिल है. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी आज यानी कि बुधवार को अपने भाई की सीट अमेठी तथा अपनी माँ की सीट रायबरेली पर वोट मांग रहीं हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी जमकर निशाना साधा.


प्रियंका गांधी ने कहा, ‘यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा. वह बुरी तरह हार जाएंगे. उन सीटों पर जहां कांग्रेस मजबूत है और हमारे उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहां कांग्रेस जीत जाएगी. जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो बीजेपी का वोट काटे. हमने चुन-चुन कर ऐसे उम्मीदवार उतारें हैं जो या तो जीतेंगे या बीजेपी का वोट काटेंगे.


प्रियंका गाँधी ने कहा कि किसान और नौजवान की बात करते हैं वहीं बीजेपी 70 साल में क्या हुए ये पूछती है. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस यह चुनाव देश के आम नागरिकों की भलाई और बेहतरी के लिए लड़ रही है, देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं. उन्होंने कहा, “हम सिर्फ आम लोगों की बेहतरी और अपनी विचारधारा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. सिर्फ नरेंद्र मोदी ही इस बात के लिए चिंतित हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा?” बता दें कि रायबरेली और अमेठी में पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगी.


Also Read: वाराणसी: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका में छात्र ने PM की तारीफ में भरे 2 पन्ने, लिखा- मोदी ही पार लगाएंगे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )