प्रियंका का चौथी बार यूपी दौरा रद्द, बब्बर बोले- प्रियंका जी आयीं नहीं उनके लम्बे-चौड़े प्रोग्राम आ गए

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जिस प्रियंका गाँधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर उन्हें बतौर ट्रम्प कार्ड पेश कर रही थी उनके दौरे लगातार स्थगित हो रहे हैं, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी परेशान हैं. अब प्रियंका का चौथी बार यूपी दौरा रद्द हो गया है. प्रियंका को लेकर कांग्रेस में सामंजस्य बिठता नहीं दिख रहा है यही कारण है कि पार्टी को लगातार दौरे रद्द करने पड़ रहे है. जिसे लेकर कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है. अब कांग्रेस महासचिव के होली के बाद आने की बात कही जा रही है.


दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा को 17 मार्च को लखनऊ आना था. इसके बाद उनका लखनऊ दौरा स्थगित हो गया और 18 से 20 मार्च तक प्रयागराज से वाराणसी का कार्यक्रम तय किया गया. इसके तहत उनको 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होली भी खेलनी थी. अब उनका 18 से 20 मार्च का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया है. माना जा रहा है कि अब होली के बाद उनका उत्तर प्रदेश में प्रचार का कार्यक्रम नये सिरे से तैयार किया जाएगा.


प्रियंका के यूपी दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसने उन्हें बैकफुट पर खड़ा कर दिया है. प्रियंका के दौरे से पहले राजबब्बर ने ट्वीट कर लिखा “उप्र महासचिव प्रियंका गांधी जी अभी आयी भी नहीं कि उनके लम्बे-चौड़े प्रोग्राम आ गए। मान्यवरों, प्रियंका जी के प्रोग्राम की पूरी रूपरेखा अभी तैयार हो रही है एवं प्रशासन के समक्ष भी जा रही है। जल्द ही आप सबको सूचित किया जाएगा। प्रियंका जी के दौरे को लेकर आपका उत्साह स्वागत योग्य है”.



Also Read: लोकसभा चुनाव: मायावती से मैनपुरी में प्रचार करवाने के प्लान से नाराज मुलाय


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )