कैप्टन अमरिंदर ने बताई नवजोत सिद्धू की मंशा, बोले- मुझे हटाकर खुद बनना चाहते हैं पंजाब का CM

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांगेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की गर्मा-गर्मी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सीएम ने रविवार को इस मामले में सिद्धू को लेकर उनके बयान से सभी को चौंका दिया है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि नवजोत सिद्धू से मेरी कोई जुबानी जंग नहीं है, सिद्धू महत्वकांक्षी है, अच्छी बात है…लोग महत्वकांक्षी होते हैं। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू को मैं बचपन से जानता हूं, उनके मेरे बीच कोई मतभेद नहीं है…अगर वो मुझे हटाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो ये उनकी इच्छा है, अपना इरादा है।


सिद्धू पर कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने का आरोप

इस दौरान कैप्टन ने आरोप भी लगाया कि सिद्धू कांग्रेस की छवि बिगाड़ रहे हैं, पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिद्धू अगर असली कांग्रेसी होते वह अपनी शिकायतों के लिए चुनाव का वक्त नहीं चुनते। सीएम अमरिंदर ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान पर निर्भर करता है कि वह सिद्धू के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है, लेकिन एक पार्टी के तौर पर कांग्रेस को अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए।


Also Read: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में आधा दर्जन आईपीएस अफसर


गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को हर मोर्च पर घेर रहे हैं। कांगेस नेता सिद्धू ने शुक्रवार को अमरिंदर सिंह का नाम लिए बिना ही उनपर जमकर हमला बोला था। सिद्धू ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं, सीटें न मिलीं तो इस्तीफा दे देंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि अगर बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।


Also Read: बाराबंकी: साढ़े 4 करोड़ का मिड डे मील घोटाला, 21 लाख कैश के साथ BSA का बाबू गिरफ्तार


दरअसल, कैप्टन अमरिंदर ने कहा था कि अगर लोकसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो वह जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा था कि पार्टी आलाकमान का फैसला है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत या हार का पूरा श्रेय पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को जाएगा, मैं इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं, हालांकि मुझे यकीन है कि कांग्रेस पंजाब में सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )