राजा भैया बोले- मुझ पर हुई कार्रवाई, योगी सरकार के विधायक क्यों नहीं किए गए नजरबंद?

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया के खिलाफ जिला प्रशासन ने वोटिंग के दौरान नजरबंद करने की कार्रवाई की। ऐसे में मंगलवार को राजा भैया ने कहा सत्ता पक्ष से जुड़े तीन विधायकों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की।


सत्ता पक्ष के विधायकों पर भी होनी चाहिए थी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि हमने तो चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन भी किया। विधायक राजा भैया ने कहा कि सवाल ये खड़ा होता है कि मेरे ऊपर ऐसी कार्रवाई क्यों की गई? इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन को सत्ता पक्ष के विधायकों पर भी नजरबंद की कार्रवाई करनी चाहिए थी।


Also Read: ‘नजरबंद’ राजा भैया ने भरी हुंकार, बोले- जनता की सत्ता यानी ‘जनसत्ता’ को चुनने का अब आ गया है समय


बता दें कि नजरबंद होने से पहले राजा भैया ने एक ट्वीट कर कौशांबी लोकसभा के मतदाताओं को संदेश दिया। राजा भैया ने ट्वीट कर कहा, ‘कौशाम्बी लोकसभा की सम्मानित मतदाताओं के लिये जनता की सत्ता यानी जनसत्ता को चुनने का समय आ गया है। जनसेवा के नये अध्याय की शुरुआत करिये।’


Also Read: राजा भैया चुनाव के दिन रहेंगे नजरबंद, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई


दरअसल, चुनाव आयोग ने राजा भैया समेत आठ प्रभावशाली लोगों से चुनाव के दिन अंशाति का खतरा जताया था। यही वजह रही कि कुंडा विधायक समेत बाबागंज बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलसन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ नजरबंद की कार्रवाई की गई। ये सभी चुनाव वाले दिन नजरबंद थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )