लखनऊ की रैली में राजा भैया बोले- सवर्णों के उत्पीड़न पर उन्हें भी मिले मुआवजा

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शुक्रवार को लखनऊ के रमाबाई मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां अपने राजनीतिक जीवन की सिल्वर जुबली मनाने पहुंचे राजा भैया ने कहा कि कुंडा वाले अब कुंडली लिखेंगे।

 

राजा भैया बोले- उत्पीड़न होने पर सवर्णों को भी मिले मुआवजा

रमाबाई मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि इतनी भीड़ की कल्पना नहीं थी, लेकिन यूपी ही नहीं बल्कि नेपाल से भी लोग यहां पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे मुद्दे हैं, जिसमें राजनीतिक दल गोलमोल जवाब देते हैं,  जल्दी ही पार्टी का मेनिफेस्टो जारी होगा।

 

Also Read: जब सरकारी स्कूल के टीचर बनकर पंकज सिंह ने ली बच्चों की क्लास, गोद लेकर 84 स्कूलों की ऐसे बदल डाली सूरत

 

राजा भैया ने कहा कि उत्पीड़न होने पर सवर्णों को भी मुआवजा मिलेगा, शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।रैली को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि रेप और हत्या के बाद पीड़ित को जाति के आधार पर मिलने वाला मुआवजा बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पर इस पर ध्यान देना चाहिए।

 

Also Read : मसूद अजहर की भारत को धमकी, ‘राम मंदिर बना तो दिल्ली से काबुल तक धमाकों से तबाही मचा देंगे’

राजा भैया ने कहा कि किसी भी पीड़ित परिवार को दुर्घटना होने के बाद उसकी जाति पूछकर मदद नहीं करनी चाहिए, हम इसका विरोध करते हैं।

 

सीमा पर शहीद के परिजनों को मिले 1 करोड़ की सहायता राशि

राजा भैया के राजनीतक सफर के 25 साल पूरा होने पर उनके समर्थकों ने लखनऊ के रमाबाई मैदान में महारैली का आयोजन किया है। इस रैली में बसपा प्रमुख मायावती रैली करतीं रही हैं। मंच से राजा भैया ने कहा कि, चुनाव आयोग में तीन नाम, जनसत्ता दल, जन सत्ता पार्टी और लोक जनसत्ता पार्टी दिए गए हैं। जिनमें से पार्टी का नाम तय होगा।

 

Also Read: चर्चा में है एक और शादी, पीसीएस अफसर अंजुम बी खान और पंकज सिंह की शादी इन दिनों बटोर रही सुर्खियां

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मजदूर, किसान और जवान के लिए समर्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए भी हम काम करेंगे, हमारी पार्टी का एजेंडा है कि सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों के सीमा पर शहीद होने पर 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )