राहुल गांधी ने किया वादा, बोले- सत्ता में आई कांग्रेस तो GST के दायरे में लाएंगे पेट्रोल-डीजल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएंगे। यही नहीं, राहुल गांधी बढ़ती कीमतों को कम करने की कोशिश भी करेंगे।


बढ़ती कीमतों ने आम आदमी पर डाला बोझ

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के जीवन पर भारी बोझ डाला है। गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, इस बोझ को कम करने के लिए कांग्रेस पार्टी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएगी और बढ़ती कीमतों को कम करने का प्रयास करेगी और कम करेगी।


Also Read: दिग्विजय सिंह के रोड शो में ‘भगवा गमछा’ पहने दिखे पुलिसकर्मी, चुनाव आयोग जाएगी BJP


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बदलाव का समय आ गया है और बीजेपी का ”समय पूरा हो गया है। गांधी ने दावा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग, कांग्रेस की ‘न्यूनतम आय योजना’ न्याय के लिए मतदान कर रहे हैं और इससे साबित होता है कि ‘न्याय’ के विचार में कितना दम है।


Also Read: मोदी पर निशाना साधते-साधते अखिलेश को नौसिखिया बता गयीं मायावती


कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो वह इस योजना के तहत देश में 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपए देगी। गांधी ने ट्विटर पर कहा,’पूरे भारत में ‘न्याय के लिए केवल युवा ही बड़ी संख्या में मतदान नहीं कर रहे, बल्कि बुजुर्ग एवं अधिक अनुभवी मतदाता भी यह समझ गए हैं कि इस विचार में कितना दम है।’ उन्होंने ट्वीट किया, ”मोदी जी, आपका समय पूरा हो गया है। बदलाव का समय आ गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )