जब 2 मिनट की प्रेस कांफ्रेस से पहले 3 लोगों से कोचिंग लेते नजर आये राहुल गाँधी, Video वायरल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों से यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं. कुछ न कुछ राहुल ऐसा बोल जाते हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मुद्दा बन जाते हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस अध्यक्ष के बयान से नहीं बल्कि हरकतों से सोशल मीडिया पर जमकर उनके मजे लिए जा रहे हैं.

 

Also Read: 1984 सिख दंगा: नानावटी आयोग की रिपोर्ट में भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे कमलनाथ, स्थिति पर काबू पाने की नहीं की थी कोशिश

 

दरअसल, मंगलवार को राहुल गाँधी प्रेस कांफ्रेस के द्वारा कांग्रेस सरकार में हुई कर्जमाफी को लेकर मोदी सरकार को घेरने जा रहे थे, लेकिन प्रेस कांफ्रेस के लिए मीडिया के सामने आये राहुल को क्या बोलना है इसके लिए अपने आस-पास खड़े गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीछे खड़े अहमद पटेल से पूछते देखता गया पाया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद यूजर्स ने जमकर उनके मजे लिए.

 

देखें वायरल वीडियो

 

 

वहीं इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान में एक तरफ मजदूर किसान हैं तो दूसरी तरफ 15 -20 अमीर है. मोदी जी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए 15-20 लोगों के जेब में डाला है. हमारी चुनाव में जीत हिंदुस्तान के गरीब जनता की है. मोदी जी के दो हिंदुस्तान हैं. एक हिंदुस्तान 15-20 लोगों का कर्ज माफी का, दूसरा गरीब लोगों का और किसानों का है. हमनें वादा किया किया था दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे. दो राज्यों में छह घंटे भी नहीं लगे और तीसरे राज्यों में भी जल्द कर्ज माफ होगा. मोदी जी चार साल से पीएम हैं, किसान का एक रुपया माफ नहीं किया.

 

Also Read: यूपी-बिहार के युवाओं को कमलनाथ के मध्य प्रदेश में नहीं मिलेगी नौकरी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )