बीजेपी की हुंकार रैली पर बब्बर की दहाड़, बोले- ‘गला ख़राब न करें अमित शाह’

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हुंकार रैली पर जमकर जुबानी हमला किया है. उन्होंने शाह की हुंकार रैली को निशाना बनते हुए कहा कि अमित शाह अपना ही गला खराब कर रहे हैं. जनता अब कांग्रेस की ओर देख रही है. पांचों राज्यों के चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया है. राज बब्बर ने यह बात राजाजीपुरम के ब्लॉक स्थित सिद्धेश्वरी शक्ति पीठ में तहरी भोज में शामिल होने के दौरान कही है.


Also Read: थरूर के बाद अब राज बब्बर ने किया सीएम योगी पर हमला, बोलें- ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई…


बब्बर ने भाजपा के पांच राज्यों में मिली हार को निशाना बनाते हुए कहा कि, उनकी हुंकार से पार्टी कर्नाटक का चुनाव हार गई वहीं गुजरात में वो हारते-हारते बचे. बब्बर ने कहा कि, तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन गई. प्रियंका गांधी के प्रदेश की सक्रिय राजनीति में उतरने पर राज बब्बर ने कहा कि यह प्रदेश की जनता का सौभाग्य है.


आपस में मिलजुल कर रहने की कही बात

राजाजीपुरम व्यापार मंडल की ओर से बुधवार को कॉलोनी के ब्लॉक स्थित सिद्धेश्वरी शक्ति पार्क में तहरी भोज व स्वागत समारोह का आयोजन हुआ. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता व अभिनेता राज बब्बर थे. यहां व्यापारियों ने अंग वस्त्र भेंट कर बब्बर का स्वागत किया. बब्बर ने यहां बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी मिलजुल कर एक साथ रहें और आपस में खुशियां बांटे. इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष गुंजन गुप्ता सहित लगभग एक दर्जन व्यापारियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.


Also Read: माया सरकार में हुए स्मारक घोटाले में ईडी की टीम ने लखनऊ में की छापेमारी, सामने आई थी 1400 करोड़ की चोरी


सीएम योगी पर साधा निशाना

इस आयोजन में उन्होंने सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कैबिनेट के कुंभ स्नान पर चुटकी लेते हुए कहा कि, कहा…हम तो यही कहेंगे ..राम तेरी गंगा मैली हो गई, पापियों के पाप धोते धोते’. गौरतलब है कि, पिछले दिनों कांग्रेस संसद शशि थरूर ने भी इस पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें चारों तरफ से विवादों का सामना करना पड़ रहा है. थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं, इस संगम में सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )