BJP के साथ आ सकती है राजा भैया की पार्टी, इन 3 सीटों पर चल रही बात

लोकसभा चुनाव 2019 में महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की सियासत में गठबंधन का दौर चल रहा है। एक तरफ जहां सपा-बसपा गठबंधन में रालोद को तीन सीटे मिली हैं। वहीं, प्रतापगढ़ जिले से निर्दलीय बाहुबली विधायक राजा भैया ने तीन सीटों पर दावा किया है। सूत्रों का कहना है कि अगर राजा भैया को तीन सीटें मिलती हैं, बीजेपी से गठबंधन होगा।


उन्नाव से चुनाव लड़ सकते हैं राजा भैया

बताया जा रहा है कि राजा भैया ने यूपी की प्रतापगढ़, कौशांबी और उन्नाव सीट पर दावा किया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर गठबंधन की स्थिति बनती है तो राजा भैया उन्नाव सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।


Also Read: सपा से गठबंधन के बाद अब ब्राहमणों पर दांव लगाएंगी मायावती, बीजेपी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें


राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, बीजेपी के मौजूदा सहयोगी ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल वर्तमान समय में भाजपा से काफी नाराज चल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों सहयोगी दलों सुभासपा और अपना दल की भरपाई करने के लिए राजा भैया की पार्टी से गठबंधन हो सकता है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )