राजस्‍थान की मंत्री के विवादित बोल- संविधान को ताक पर रखकर करेंगी ‘अपनों’ का भला

राजस्थान में नयी सरकार के गठन को अभी एक महीना भी नहीं हो पाया कि मंत्रियो के विवादित बयान आने शुरू हो गए हैं. राज्‍य के अलवर जिले के रैणी कस्‍बे में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्‍थान की महिला और बाल विकास राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश ने कुछ ऐसा ही एक विवादित बयान दिया जिससे विपक्ष हमलावर हो सकता है.

 

सोमवार को रैणी में आयोजित एक सम्‍मान समारोह में ममता भूपेश ने कहा, ‘जहां भी आपको मेरी जरूरत होगी, मैं पीठ नहीं दिखाऊंगी. हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए होगा, इसके बाद हमारे समाज के लिए, फिर सर्वसमाज के लिए होगा.’

 

ममता भूपेश के इस विवादित बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो चुका है, विपक्ष के हमले को देख उन्‍होंने सफाई दी. राज्‍यमंत्री ने कहा कि वह चाहती हैं कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति जो राज्‍य में रह रहा है, वह सम्‍मान से रहे. साथ ही सबके लिए काम हो.

 

Also Read: मायावती की कांग्रेस को धमकी, मध्यप्रदेश-राजस्थान में बसपा नेताओं पर लगे केस वापस लें, नहीं तो समर्थन वापस

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )