EC ने आजम पर की कार्रवाई तो बेटे अब्दुल्ला ने खेला ‘मुस्लिम कार्ड’, बोला- आज़म खान मुसलमान थे इसीलिए किया बैन

रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री जया प्रदा पर भद्दी टिप्पणी मामले को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सपा नेता आजम खान पर लगाये गए 72 घंटे के बैन पर उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने चुनाव आयोग की इस पूरी कार्यवाई मजहबी रंग दे दिया है.


रामपुर में प्रेस कांफ्रेस के दौरान अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि आजम खान पर चुनाव आयोग ने इसलिए बैन लगाया क्योंकि वह मुसलमान थे. अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में होने का आरोप भी लगाया है. अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर बैन लगाया था इसीलिए उसे आजम खान पर बैन लगाना पड़ा.


अब्दुल्ला आज़म खान ने चुनाव आयोग की कार्यवाई पर सवाल उठाते हुए इशारों-इशारों में पीएम नरेंद्र मोदी को दानव बता डाला. उन्होंने कहा कि हम पर कार्यवाई हुई है तो दानव पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. मायावती और आजम खान को बैन करके अगर उन्हें लगता है कि कमजोरों, दलितों और मुसलमानों की आवाज दबा लेंगे तो ये बीजेपी और चुनाव आयोग की गलतफहमी है.



बता दें कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वाले अब्दुल्ला कोई पहले नहीं हैं. इससे पहले बसपा चीफ मायावती ने चुनाव आयोग को दलित विरोधी बताया था. उन्होंने चुनाव आयोग पर जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त होने का आरोप लगाया है. बसपा प्रमुख ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग काम कर रही है यह लोकतंत्र की हत्या जैसा है. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह पर भी निशाना साधा. मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग ने अमित शाह और पीएम मोदी को लोगों के बीच नफरत फैलाने की खुली छूट दी हुई है. मुझे तो ऐसा लगता है कि जब इन दोनों की बात आती है तो चुनाव आयोग अपने कान और आंख बंद कर लेती है.


गौरतलब कि रविवार को रामपुर की शाहबाद तहसील में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने जया का नाम लिए बगैर वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे?’ आजम ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.



Also Read: बैन के मायावती ने चुनाव आयोग को बताया ‘दलित विरोधी’, तो योगी ने की मंदिर में ‘बजरंग बली’ की पूजा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )