मायावती पर अभद्र टिप्पणी से नाराज महिला आयोग ने भेजी MLA साधना सिंह को नोटिस

बीएसपी सुप्रीमो मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह चारों तरफ से से विवादों में आ गईं है. उनके अभद्र बयान की निंदा लगभग हर पार्टी के नेता ने की है. और अब साधना सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग सिर्फ निंदा न करते हुए, कार्रवाई करने का भी फैसला किया है. गौरतलब है कि, महिला आयोग ने स्वतः सज्ञान लेते हुए साधना सिंह को नोटिस भेजने का फैसला किया है. महिला आयोग ये नोटिस मायावती पर की गई साधना की अभद्र टिप्पणी के लिए भेजेगी और उनसे जवाब मांगेगी.



क्या था साधना सिंह का बयान


मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने शनिवार को बबुरी में किसान कुंभ महाअभियान कार्यक्रम में जब विरोधियों को घेरना शुरू किया तब वो भूल गईं की क्या बोलना है क्या नहीं. साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को निशाना बनाते हुए कहा कि, जिस दिन महिला का ब्लाउज, पेटीकोट, साड़ी फट जाए, वो महिला न सत्ता के लिए आगे आती है. उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है. वो तो किन्नर से भी ज्यादा बत्तर है क्योंकि वो ते न नर है न महिला.



रामदास अठावले ने की आलोचना


https://youtu.be/z1gpU5aUBYs

इस विवादित भाषण में वो आगे बोलती नजर आई कि, एक महिला सबकुछ भूल सकती है लेकिन अपमान नहीं भूल सकती. इस महिला ने सत्ता के लिए गेस्ट हाउस कांड भुला दिया. मैं उनके इस कदम की निंदा करती हूं. इस दौरान साधना सिंह के बयान के बाद मंच पर मौजूद अन्य बीजेपी नेता उन्हें चुप करा रहे थे पर साधना सिंह नहीं रुकीं. इस मामले पर अभी तक सभी राजनीतिक पार्टियां साधना सिंह की निंदा की है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने साधना सिंह के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि, ‘हमारी पार्टी बीजेपी के साथ है पर मायावती के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी से सहमत नहीं है. वह हमारे दलित समुदाय की एक मजबूत महिला हैं. अगर ऐसा बयान हमारी पार्टी में से किसी ने दिया होता तो मैंने निश्चित रूप से कार्रवाई की होती.’



Also Read: RSS के बड़े नेताओं को मारने की साजिश रच रहा था पाकिस्तानी डॉन, 3 शार्प शूटर गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )