आजम खान ने कहा- ‘मोहम्मद’ के नाम से दहशत के कैंप चलाना मजहबी पाप

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने इसका बदला ले लिया. बता दें मंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद भारतीय वायुसेना की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खान ने भी भारतीय वायुसेना की जमकर सराहना की. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से यह काफी सख्त एक्शन माना जा रहा है.


Also Read: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने की इंडियन एयर फोर्स की जमकर तारीफ, कहा- ‘अंदर घुस के मारो’


आजम खान ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय वायुसेना के पीओके (PoK) में आतंकी कैम्पों को ध्वस्त करने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान हमारा वतन है. हमारी पसन्द से हमारा वतन है. मुल्क की हिफाज़त और इसकी ख़ुशहाली हम सब का सबसे अहम मक़सद है. अमन चैन हो, तरक़्क़ी हो इससे बड़ी कोई दूसरी फतेह नहीं है. इसे हासिल करने के लिए जो कुछ भी किया जाये वो मजबूरी नहीं बल्कि ज़रूरी है.


Also Read: पुलवामा बदले के बाद पीएम मोदी बोले- सुरक्षित हाथों हैं देश, झुकने नहीं दूंगा


मोहम्मद का नाम न करें बदनाम

पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि ‘मोहम्मद के नाम से मंसूब करके दहशत के कैंप और तहरीक चलाना अख़लाक़ी जुर्म तो है ही मज़हबी पाप भी है. मोहम्मद के नाम को बदनाम करने वालों की पूरी दुनिया को निंदा करना चाहिए’.


Also Read: रात जागकर वायुसेना के ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे PM मोदी, पहले सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी किया था ऐसा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )