मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सपा प्रतिनिधिमंडल की मांग, निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए DGP को हटाना जरूरी

उत्तर प्रदेश के वर्तमान डीजीपी ओपी सिंह को हटाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से मुलाकात की। सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा कि निप्पक्ष चुनाव करवाने के लिए डीजीपी ओपी सिंह को हटाना जरूरी है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने रखी मांग

निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी शामिल रहे।


Also Read: प्रयागराज: महिला सिपाही पर जानलेवा हमला, आरोपी ने रुमाल में पत्थर बांधकर पीछे से सिर पर किया वार


बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की डीजीपी को हटाने की मांग की थी। अखिलेश यादव ने डीजीपी को हटाने की मांग करते हुए कहा, ‘हम लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी को उनकी पोस्ट से हटाने की मांग करते हैं। पुलिसकर्मी खुद चोरी की वारदातों में शामिल हो रहे हैं।’


Also Read: यूपी: आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को बुरी तरह पीटा, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा तो सिपाही बोला- दे दूंगा इस्तीफा


अखिलेश यादव ने कहा अगर ऐसा हो रहा है तो इसके लिए डीजीपी भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर मायावती ने यूपी के डीजीपी को हटाने की मांग की है तो एकदम ठीक की है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )