शिवपाल के ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ की 30 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी, इन्हें मिली जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर रोज बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. रविवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के 30 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी गई. बता दें शिवपाल की पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की पूरी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. यहां देखें पूरी लिस्ट…

 

Also Read : शिवपाल ने दिया मुलायम को बड़ा ऑफर, अखिलेश की बढ़ी परेशानी

 

यशपाल राणा- आगरा

अशोक रैना- आगरा महानगर

महेंद्र पाल सिंह बघेल- अलीगढ़,

राम किशोर यादव- एटा

अजीम- फिरोजाबाद

बोट सिंह- मैनपुरी

जगदीश नौहवार- मथुरा

वारिश अली- फर्रूखाबाद नगर

सुनील यादव- इटावा

इम्तियाज खां- बांदा

प्रभानंद यादव- जौनपुर

श्याम नारायण यादव- मिर्जापुर

राम शंकर यादव- सोनभद्र

राम प्यारे-आजमगढ़

दिनेश यादव- बलिया

विजय शंकर- मऊ

राम मिलन यादव- गोरखपुर

गिरेंद्र यादव- देवरिया

फर्रुखाबाद जिला- जितेंद्र यादव

सुरेश- गोंडा

ललित यादव- फैजाबाद

रामू कश्यप- हरदोई

मो. सिद्दीकी- लखीमपुर

अभिषेक गुर्जर- मेरठ

चौधरी प्रताप सिंह- गाजियाबाद

जय प्रकाश अग्रवाल- गाजियाबाद महानगर

नरेंद्र सिसोदिया- हापुड़

इस्लाम प्रधान- बागपत

धीरज तोमर- शामली

इलम सिंह- मुजफ्फरनगर

 

Also Read: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के बैनर से मुलायम गायब, शिवपाल समर्थकों ने बताया ‘बिना पेंदी का लोटा’

 

अभी हाल ही में शिवपाल ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन किया था. साथ ही प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की भी बात कही थी. ऐसे में अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लिए शिवपाल ने निर्वाचन आयोग से कार, मोटर साइकिल या चक्र चुनाव चिन्ह की मांग की है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चुनाव आयोग शिवपाल की पार्टी के चुनाव चिन्ह पर फैसला ले सकता है. बताया जा रहा है कि सेक्युलर मोर्चा बनाने से पहले ही शिवपाल सिंह ने राजनीतिक दल के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू कर दी थी.

 

Also Read: महिलाओं पर सवाल करके बुरे फंसे मुलायम, अखिलेश ने दिया करारा जवाब

 

शिवपाल का कहना है कि कई छोटी पार्टियां उनके साथ हैं. शिवपाल यादव अभी जसवंतनगर से सपा के विधायक हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले दिए गए बयान में शिवपाल ने कहा था कि परिवार और समाजवादी परिवार को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें बेइज्जत किया गया. उन्होंने भाजपा के संपर्क में रहने की बातों को सिरे से खारिज किया था.

 

Also Read: अखिलेश पर ‘मुलायम’ दिखे नेताजी, मंच साझा कर बढ़ाई शिवपाल की मुश्किलें

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )