शिवपाल की ‘समाजवादी सेकुलर मोर्चा’ के मंडल प्रभारियों की लिस्ट जारी, इन्हें मिली जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर रोज बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेकुलर मोर्चा की लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सोमवार को मोर्चा के 14 मंडल प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी गई.

 

  • प्रकाश राय को इलाहाबाद मंडल
  • रामदर्शन यादव को आजमगढ़ मंडल का
  • रघुराज सिंह को कानपुर मंडल
  • देवेंद्र गुप्ता को आगरा मंडल का प्रभारी बनाया गया है.

 

Also Read: अखिलेश पर ‘मुलायम’ दिखे नेताजी, मंच साझा कर बढ़ाई शिवपाल की मुश्किलें

 

आपको बता दें कि सेकुलर मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया है. सपा संरक्षक जबकि मुलायम सिंह यादव पुत्र अखिलेश यादव के खेमे में नजर आ रहे हैं. कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को साइकिल रैली के समापन के मौके पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया. मुलायम के अखिलेश के साथ आने से शिवपाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस कार्यक्रम में पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही उनके चाचा राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे. मुलायम सिंह के मंच साझा करने के बाद यूपी की सियासत में चर्चाओं का दौर जारी है.

 

Also Read: शिवपाल का अखिलेश पर इशारों-इशारों में हमला, काम से बड़ा होता है इंसान पद से नहीं

 

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के झंडे में एक तरफ उनकी तस्वीर है, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है. शिवपाल यादव ने यह भी घोषणा की थी कि मुलायम सिंह उनके बैनर तले मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि सपा इस सीट से उनकी उम्‍मीदवारी का बहुत पहले ही ऐलान कर चुकी है. उन्होंने कहा था,”मैंने नेताजी को मोर्चे का अध्यक्ष बनने के लिए ऑफर दिया है. मैंने उनसे आदेश और आशीर्वाद लेने के बाद ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया था.”

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )