भाजपा ने नहीं बल्कि ‘शिवसेना’ ने गिराया था बाबरी मस्जिद का ढांचा: आजम खान

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की आज अयोध्या में धर्मसभा आयोजित होनी है. इसके लिए अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है. इसी बीच इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बड़ा बयान दिया है. आजम खान ने कहा कि “बाबरी मस्जिद का ढांचा बीजेपी ने नहीं बल्कि शिवसेना ने गिराया था.” यह बयान आजम खान ने बुलंदशहर में दिया है.

 

Also Read: बिजनौर: पत्र से बड़ा खुलासा, जमील अंसारी ने 2 लाख देकर मंदिर में रखवाया था बम, नाली में पड़ी मिलीं मूर्तियां

 

अयोध्या में हो रहे जमावड़े के सवाल पर आजम खां ने कहा कि ये कहिए कि देश के सबसे बहादुर लोग जो 6 दिसम्बर 1992 को अकेली पुरानी इमारत को गिराने में कामयाब हो गये और बहादुरी का काम हुआ. एक तरफा बहादुरी 6 दिसम्बर को हुई थी दूसरी बहादुरी फिर कर लें. दोनों बहादुरी इतिहास में लिखी जायेंगी. फौज पहले भी लगी थी. इसमें फौज पीएसी से मतलब नहीं होता. आदेश और हाकिम की नीयत से मतलब होता है.

 

Also Read: कुवैत के युवक ने शादी के कार्ड पर PM मोदी की तस्वीर छपवाकर तोहफे में मांगे मोदी के लिए वोट

 

उन्होंने कहा कि हाकिम खामोश, तमाशाई बना हुआ है. बहुत बहादुरी की बात है दूसरा शौर्य दिवस मनायेंगे. चुनाव है न इसी से वोट मिलेगा. चार पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगारी से तंग आकर ट्रेन के आगे कूद गये जिनमें से तीन हलाक हो गये. एक जिन्दगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है. कोई और देश होता तो लोग सड़कों से वापिस नहीं जाते जबतक उतना ही खून सत्ता का न बह जाता.

 

Also Read: अयोध्या में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊंची बनेगी श्रीराम की मूर्ति, योगी सरकार ने जारी की तस्वीरें

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )