संभल: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पुलिस का छापा, शराब की खेप बरामद

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि मतदाताओं को बांटने के लिए बड़ी मात्रा में शराब की खेप कार्यालय लाई गई है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पार्टी कार्यालय पर छापेमारी की।


पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छापेमारी के दौरान छह लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस की भनक लगते ही कई लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन मामले में की है।


Also Read: हरदोई: बीजेपी सांसद बोले- मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है तो ‘सायकिल का बटन’ दबाइए


सूत्रों की मानें तो पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार करण सिंह यादव मतदाताओं के बीच शराब बंटवाने वाले हैं, इसके लिए शराब की बड़ी खेप मंगाई गई थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की, पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके का है।



Also Read: हरदोई: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की फिसली जुबान, अमित शाह को बता बैठे PM का उम्मीदवार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )