बीजेपी ने पूछा किंगफिशर एयरलाइंस अगर गांधी परिवार की नहीं है तो फिर क्यों उसे इतने फायदे दिए गए

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पर बहुत बड़ा हमला किया है. भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, उदय शंकर महावर ने अपने कबूलनामे में कहा था कि उनके पास 200 कंपनियां हैं. राहुल गांधी ने कोलकाता की इसी डोटैक्स कंपनी से एक करोड़ रुपए का लोन लिया था. इस कंपनी के जरिए राहुल गांधी ने 5 हजार करोड़ रुपए का गबन किया. राहुल का हवाला कंपनी से रिश्ता है. शैल कंपनी ने राहुल को एक करोड़ का कर्ज दिया था. संबित पत्रा ने आरोप लगाया गया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं और अप्रत्यक्ष रूप से किंगफिशर कंपनी पर गांधी परिवार का ही मालिकाना हक है.

 

गांधी-नेहरू परिवार और विजय माल्या के बीच संबंधों के बारे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज हम एक डॉक्यूमेंट दिखाने वाले हैं कि किस तरीके से उनका संबंध हवाला कारोबारी से रहा है.

 

उन्होंने सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दबाव बनाया कि वह विजय माल्या को ज्यादा से ज्यादा कर्ज दिया जाए

 

संबित पात्रा ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को लेकर राहुल गांधी बैकफुट पर आ गए हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है कि किंगफिशर का मालिकाना हक माल्या के पास नहीं बल्कि गांधी परिवार के प्रतिनिधि के पास है. एयरलाइंस ने गांधी परिवार को कई फायदे दिए जिसमें बिजनेस क्लास अपग्रेडेशन, मुफ्ट टिकट आदि दिए जो कि सार्वजनिक मंच पर है.

 

किंगफिशर के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम बदले. राहुल गांधी किंगफिशर से मुफ्त में यात्रा करते थे. इस एयरलाइंस को बचाना सरकार का मकसद था. राहुल ऊल-जलूल ट्वीट करते हैं। पात्रा ने आरोप लगाया कि भगोड़े शराब कारोबारी को गांधी परिवार का आशीर्वाद प्राप्त है.

 

 

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड के मसले पर यंग इंडिया एक स्टैक होल्डर है. इस मसले पर कोलकाता की टैक्स डिपार्टमेंट ने जब छापा डाला. डॉटेक्स मरकंटीले कंपनी से इस मसले पर राहुल ने एक करोड़ का लोन लिया था. डॉटेक्स कंपनी के निदेशक का नाम है उदय शंकर महावर. ये एक शेल कंपनी है. जांच में उदय शकर ने स्वीकार किया कि जो पैसा उन्होंने राहुल गांधी को अनएकाउंटेड सोर्स से पैसा दिया. काले धन को हवाला के जरिये से पैसा लाया जाता था, और उस पैसे को राहुल गांधी को दिया गया था.

 

Also Read: संजय निरुपम ने पीएम मोदी को बताया अनपढ़-गंवार, बोले- इनके बारे में जानकर क्या करेंगे बच्चे

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )