शत्रुघ्न सिन्हा बोले, ‘मैंने तमाम हरकतें कीं, लेकिन मेरा नाम #Metoo मूवमेंट में नहीं आया’

पिछले कुछ समये से देश में मीटू मूवमेंट (Metoo Movement) के जरिए कई बड़े सेलेब्स पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. अब अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा( Shatrughan Sinha) ने बुधवार को इस मूवमेंट को लेकर कमेंट किया.


शत्रुघ्न ने कहा, ‘आज #MeToo का समय है और यह कहने में कोई शर्म या संकोच नहीं होना चाहिए कि एक सफल पुरुष के विफल होने के पीछे महिला है. उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि सफल पुरुषों की परेशानियों और बदनामी के पीछे ज्यादातर महिलाओं का ही हाथ है.’ शत्रुघ्न ने यह बातें लेखक ध्रुव सोमानी की किताब ‘ए टच ऑफ एविल’ के लॉन्च पर कहीं.


शत्रुघ्न ने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज के समय में, तमाम हरकतें करने के बावजूद (सब कुछ जो मैंने किया है) मेरा नाम #MeToo मूवमेंट में नहीं आया है। इसलिए मैं अपनी पत्नी की बात सुनता हूं और अक्सर उसे अपनी ताकत के तौर पर हर जगह ले जाता हूं. वह मेरे साथ एक ढाल के रूप में हैं, भले ही कुछ भी न हो, मैं दिखा सकता हूं, ‘मैं अपने शादीशुदा जीवन में खुश हूं, मेरा जीवन अच्छा है.’


Also Read: अगर सपा-बसपा गठबंधन से डर नहीं तो फिर ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ की तरह क्यों व्यवहार रही बीजेपी: मायावती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )