शिवपाल ने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, पूर्व सपा मंत्री अरुणा कोरी को दिया टिकट

शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 31 उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं. खुद शिवपाल सिंह यादव फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी सरकार में मंत्री रहे अरुणा कोरी को शिवपाल ने अपना उम्मीदवार बनाया.


ये रहे शिवपाल के उम्मीदवार

सहारनपुर से हाजी मोहम्मद उवैश, मुजफ्फरनगर से डॉक्टर ओमवीर सिंह, बिजनौर से चौधरी ईम सिंह गुर्जर, मेरठ से डॉक्टर नासिर अली, बागपत से गजेंद्र सिंह बली, गाजियाबाद से सेवाराम कसाना, गौतमबुद्ध नगर से नावेद पठान, अमरोहा से मतलूब अहमद, फतेहपुरी सीकरी से मनीषा सिंह, रामपुर से संजय सक्सेना को उम्मीदवार बनाया गया है. समन ताहिर को बरेली से टिकट मिला है. पीलीभीत से मोहम्मद हनीफ मंसूरी, हरदोई सुरक्षित सीट से फूलचंद्र वर्मा को टिकट दिया गया है. सतीश कुमार शुक्ल को उन्नाव, उदयपाल सिंह यादव को फर्रुखाबाद और राजीव मिश्रा को कानपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.


सपा की पूर्व मंत्री अरुणा कोरी को दिया टिकट

इसी तरह सपा सरकार में मंत्री रहीं और कानपुर नगर के बिल्हौर क्षेत्र की पूर्व विधायक अरुणा कोरी को शिवपाल ने मिश्रिख सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है. अकबरपुर सीट से कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल पर शिवपाल सिंह यादव ने भरोसा जताया है. मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से गनेश रावत, बहराइच सुरक्षित सीट से जगदीश कुमार सिंह, कैसरगंज से धनंजय शर्मा, सुल्तानपुर से कमला यादव, अंबेडकर नगर से प्रेम निषाद उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं, रामकेवल यादव को बस्ती, हेमराज पासवान को लालगंज सुरक्षित सीट पर उतारा गया है. जौनपुर से डॉक्टर आरएस यादव, निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी की बहन तनुश्री त्रिपाठी को महाराजगंज से टिकट मिला है. राबॅट्रर्सगंज सुरक्षित सीट से त्रिवेणी प्रसाद खरवार व संभल से करन सिंह यादव को पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने टिकट दिया है.


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने उत्‍तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल ने उत्‍तर प्रदेश की BJP सरकार को सबसे निकम्मी सरकार करार दिया और BJP सरकार को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. SP, BSP गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए शिवपाल ने कहा कि कुछ दलों के नेताओं के निजी स्वार्थ की वजह से BJP के खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई है.


शिवपाल ने कहा कि हमारा एलायंस BJP को हराने में कामयाब रहेगा. शिवपाल ने कहा कि हमने SP, BSP और कांग्रेस से सभी से BJP के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त मोर्चा बनाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन अगर कोई हमारे साथ आना चाहता है तो हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं. प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस सभी 79 सीट पर चुनाव लड़ेगा. मैनपुरी में उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. शिवपाल सिंह यादव ने कहा- अपर्णा यादव को सपा से टिकट नहीं मिला तो हम विचार करेंगे.


Also Read: भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा- पके बालों को काला कराकर आज भी खुद को जवान कहती है मायावती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )