अयोध्या में धर्मसभा के विरोध में शिवपाल ने किया राजभवन का घेराव

एक तरफ राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अयोध्या में वीएचपी समेत तमाम साधु-संत धर्मसभा का आयोजन कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाने वाले शिवपाल यादव ने इस धर्मसभा का विरोध जताते हुए रविवार को राजभवन का घेराव किया.

 

Also Read: लखनऊ: मुस्लिम अफसर के स्वागत में लगे ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे, जमकर हुआ बवाल

 

शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या में हो रही धर्मसभा को लेकर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री शादाब फातिमा सहित कई बड़े प्रसपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. शिवपाल यादव ने अयोध्या के विषय पर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि क़ानून व्यवस्था हर कीमत पर कायम रखा जाये. उन्होंने कहा जैसी घटना 1992 में हुई वैसी दोबारा नहीं घटनी चाहिए. हमने राज्यपाल से निवदेन वह सरकार को स्थिति पर नियंत्रण करने का निर्देश दें, यदि सरकार ऐसा करने में समर्थ नहीं है तो राज्य सरकार को बर्खास्त करने के लिए केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजें.

 

Also Read: कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार का विवादास्पद बयान, बोले- कोई नहीं जानता पीएम मोदी के पिता का नाम

 

बता दें कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धर्म सभा के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा के चाकचौबंद बढ़ा दिए गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरी अयोध्या को मानो छावनी में तब्दील कर दिया है. धर्मसभा के आयोजकों की ओर से रविवार को तीन लाख राम भक्तों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है.

 

Also Read: बीजेपी नेता बोले- अखिलेश न करें अयोध्या की चिंता, सैफई में घर के बगल में बनवा देंगे मस्जिद

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )