अयोध्या में शुरू हुआ उद्धव ठाकरे का विरोध, पूछा- जब शिवसैनिकों से यूपी वाले पिट रहे थे तब ये कहाँ थे

अयोध्या: राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 व 25 नवंबर को अयोध्या आ रहे हैं. इसी बीच उनके इस दौरे का विरोध भी शुरू हो गया है. अयोध्या की संयुक्त व्यापार मंडल, उद्धव ठाकरे के दौरे का विरोध कर रहा है. संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष जनार्दन पांडे उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला.

 

Also Read: मुलायम सिंह के जन्मदिवस को ‘धर्म निरपेक्षता दिवस’ के रूप में मनाएगी शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

 

जनार्दन पांडे ने कहा जब महाराष्ट्र में शिव सैनिकों द्वारा उत्तर भारतीयों पर अत्याचार किया जा रहा था, उन्हें लाठी-डंडों से पीट-पीटकर भगाया जा रहा था तब कहाँ थे ये उद्धव ठाकरे और राजनीति के लिए इन्हें  उत्तर भारतीयों की याद आई है. आज ये महराष्ट्र में हारने की स्थिति में हैं इसीलिए उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं. हम काले झंठे दिखाकर उनका विरोध करेंगे.

 

Also Read: भाजपा से गठबंधन कर सकती है शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

 

जनार्दन पांडे ने कहा 18 सांसद वाली शिवसेना पार्टी अगर दलित एक्ट के मुद्दे पर समर्थन कर सकती है तो अब तक राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार पर दबाव क्यों नहीं डाला. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील भी की है कि शिवसेना के कार्यक्रम पर बैन लगाया जाए.

 

Also Read: पर्यावरण को लेकर योगी सरकार सख्त, प्रदूषण फैलाने वाले 319 संस्‍थानों को भेजा नोटिस

 

बता दें, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नरेंद्र मोदी सरकार पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हमलावर हैं. उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर प्रधानमंत्री बनने के बाद अयोध्या न आने को लेकर राम मंदिर की उपेक्षा और हिंदुओ को धोखा देने का आरोप लगाया है. इसी के विरोध में अयोध्या में शिवसेना प्रमुख 24-25 नवंबर को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं.

 

Also Read: शशि थरूर बोले- नेहरू की वजह से एक ‘चायवाला’ बन सका देश का प्रधानमंत्री

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )