अमेठी की जनता से किये वादे पर खरी उतरीं स्मृति ईरानी, 250 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री लगाने का दिया प्रस्ताव

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से राहुल गांधी को हराकर स्मृति ईरानी सांसद बनीं. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनको दोबारा से मंत्री पद सौंप दिया. सांसद चुने जाने के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से विकास का जो वादा किया था. वो अब उस वादे को पूरा करने जा रहीं है. बता दें कि सांसद बनने के बाद ही उन्होंने अमेठी की जनता को बड़ी सौगात दे दी है.


Also Read: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर लगा 8 लाख रुपए प्रतिमाह का जुर्माना


गौरतलब है कि कांग्रेस ने अमेठी में जमीनी तौर पर काम नहीं किया जबकि चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी पूरे 5 साल वहां सक्रिय रहीं. इसी का तोहफा भी अमेठी की जनता ने उनको दिया और राहुल की जगह उनको चुनकर अमेठी से संसद भेज दिया.


Also Read: मोदी सरकार के फैसले पर आजम का तंज, बोले- मदरसे नहीं पैदा करते नाथूराम गोडसे और प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोग


सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता को जो पहला तोहफा दिया है, वो प्रत्यक्ष रोजगार का है. स्मृति ईरानी ने कनौडिया ग्रुप को वहां 250 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री लगाने का न्योता दिया. ये ग्रुप पहले प्रयागराज में फैक्ट्री लगा रहा था और दिसम्बर 2018 को लखनऊ में आयोजित इनवेस्टर्स समिट में कनौडिया ग्रुप ने 250 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि वहां जमीन नहीं मिल सकी तो स्मृति ईरानी ने अमेठी में उनको फैक्ट्री लगाने के लिए राजी कर लिया.


Also Read: सीएम योगी के कायल हुए कांग्रेस नेता, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी


कनौडिया ग्रुप को मनाने के बाद स्मृति ने वहां प्रशासन से करीब 70 बीघा जमीन खोजने को कहा जिसके लिए अफसरों ने 2 जमीन भी तलाश ली हैं. अब कंपनी के अफसर वहां जाकर निरीक्षण करेंगे और किसी एक जमीन पर सीमेंट प्लांट लगाएंगे. जल्द ही यहां निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. स्मृति के इस प्रयास से अमेठी में करीब 300 लोगों को नौकरी मिलेगी.


Also Read: गायत्री प्रजापति के घर पर CBI का छापा, अखिलेश सरकार में खनन घोटाले की जांच में तेजी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )