अमेठी की महिला का आरोप- हाथ पकड़कर जबरदस्ती कांग्रेस का बटन दबा दिया, स्मृति ने राहुल पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर करीब नौ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उनमें उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं. इसीबीच हाई प्रोफाइल अमेठी में वोट के साथ जुबानी जंग भी चल रही है. राहुल के संसदीय क्षेत्र में उन्हें चुनौती दे रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने एक विडियो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है.


स्मृति ने आरोप लगाया कि अमेठी में राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग की कोशिशों में जुटे हैं. बता दें कि अमेठी की एक बुजुर्ग वोटर का विडियो वायरल है, जिसमें वह आरोप लगा रही हैं कि उनसे जबरन कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाया गया है. इरानी ने इस विडियो के जरिए राहुल को घेरा है और चुनाव आयोग से ट्विटर पर इसकी शिकायत की है.



स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर घिनौनी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी के एक हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की इलाज न होने से इसलिए मौत हो कई क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत कार्ड था और राहुल गांधी हॉस्पिटल के ट्रस्टी हैं.


स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति के पास आयुष्मान भारत कार्ड होने के बाजवूद अस्पताल उसका इलाज करने से मना कर दिया और उसकी मौत हो गई. राहुल गांधी इस अस्पताल में ट्रस्टी हैं. उन्होंन कहा कि ये परिवार इतना घिनौना है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति प्यारी है.


प्रियंका गांधी वाड्रा पर स्मृति ईरानी ने कहा कि वह पांच साल पहले मेरा नाम नहीं जानती थी, अब वह मेरा नाम ले रही है. ऐसी उपलब्धि है. आजकल वो अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा लेती है.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, गोंडा, बाराबंकी, फैजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, बहराइच और कैसरगंज. 2014 में यूपी की इन 14 में से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा रहा था. 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी.


Also Read: ममता ने रोका मोदी का हेलीकॉप्टर, पीएम फोनी की तबाही के चलते लेना चाहते थे जायजा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )