कुंभ में अखिलेश यादव की ‘गंगा की सौगंध’ शुरू कर सकती है आरक्षण पर नई बहस

यूपी पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. संतों से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगते हुए अखिलेश यादव ने गंगा मां की कसम खाकर कहा कि अगर दोबारा वह सत्ता में आए तो जातिगत आंकड़े पेश करेंगे, जिससे जाति आधारित राजनीति खत्म हो.


Image result for अखिलेश यादव कुंभ

अखिलेश सबसे पहले निरंजनी अखाड़े पहुंचे और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी से मुलाकात की. उन्‍होंने अन्‍य साधु संतों से भी मुलाकात की और प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर अखिलेश ने महंत नरेंद्र गिरी से 2019 चुनाव के लिए आशीर्वाद भी मांगा.


Related image

किले को सेना के कब्‍जे से मुक्‍त कराने की मांग की

अखिलेश यादव ने कुंभ पर संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद अखिलेश ने संगम स्थित बड़े हनुमानजी के दर्शन किए. इस मौके पर अखिलेश ने केंद्र और प्रदेश सरकार भी जमकर तंज कसे. उन्‍होंने संगम तट पर स्थित किले को सेना के कब्‍जे से मुक्‍त किए जाने की मांग की ताकि आम श्रद्धालु भी सरस्‍वती के दर्शन कर सकें. उनके मुताबिक, कुंभ में इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता. अगर योगी सरकार यह नहीं कर पाती है तो उसे प्रयागराज कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए.


Image result for अखिलेश यादव कुंभ

सरकार के कुंभ कैबिनेट पर कसा तंज


अखिलेश ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में किसान मर रहे हैं, फसल बर्बाद हो रही है और सरकार कुंभ मेले में कैबिनेट बैठक कर रही है. योगी सरकार पर तंज करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार पहले सांडों से खेत तो बचा लें. गौरतलब है कि 29 जनवरी को कुंभ में योगी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक होने जा रही है.


Related image

राम मंदिर पर इंतजार करने को कहा

सपा अध्‍यक्ष ने राम मंदिर मुद्दे पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ‘साधु-संतों को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.’ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ अपने गठबंधन पर उन्‍होंने कहा कि हमें सांप और छछुंदर कहा गया था लेकिन लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे.


Also Read: कुंभ 2019: अपने प्राइवेट पार्ट से 150 किलों की कार खींच लेते हैं ये नागा साधु, बने चर्चा का विषय


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )