सपा विधायक बोले- जब तक अखिलेश मायावती की ‘हां में हां’ मिलाएंगे और घुटने टेकते रहेंगे, तभी तक चलेगा गठबंधन

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (SP) तथा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच हुए गठबंधन (BSP-SP Alliance) को लेकर अब सपा के भीतर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं. फिरोजाबाद के सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा है कि यह गठबंधन नहीं चल सकता है. उन्होंने कहा, ‘सपा-बसपा का गठबंधन फिरोजाबाद में काम नहीं करेगा. ये यहां सफल नहीं हो सकता है. ये गठबंधन तभी तक चल सकता है जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षजी बहनजी की हां में हां मिलाते रहेंगे और घुटने टेकते रहेंगे.’


विधायक हरिओम यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जैसे विशाल हृदय वाले व्यक्ति के साथ गठबंधन नहीं चला तो इनके साथ कैसे चलेगा. अब तो सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा मुखिया मायावती के सामने घुटने टेक दें तो ही यह संभव हो सकेगा. उन्होंने पार्टी के मुख्य महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव और सांसद अक्षय यादव पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया. यहां पर काफी समय से रामगोपाल यादव की खिलाफत कर रहे हरिओम यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव भाजपा से मिले हैं.


इससे पहले सुहेलदेव बहुजन समाज पार्टी (Suheldev Bahujan Samaj Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने भी शनिवार को कहा कि फिलहाल हम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हैं, अगर बीजेपी हमें साथ रखना चाहती है तो हम उनके साथ रहेंगे, अगर वो हमें साथ नहीं रखना चाहते हैं, तो नहीं रहेंगे.


Also Read: यूपी: सपा-बसपा गठबंधन के बाद अब शिवपाल मिलाएंगे कांग्रेस से ‘हाथ’


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )