दिल्ली: साध्वी के समर्थन में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का पोस्टर, लिखा- अब होगा न्याय

मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. 23 अप्रैल को वो भोपाल में अपना नामांकन पर्चा भी दाखिल करेंगी. उससे पहले दिल्ली में उनके समर्थन में पोस्टर भी लग गए हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ये पोस्टर लगवाए हैं, इस पर लिखा है कि ‘अब होगा न्याय’ . पोस्टर पर साध्वी प्रज्ञा की उस फ़ोटो का इस्तेमाल किया गया है जिसमें वो अपने इलाज के लिए अस्पताल जा रही हैं.


साध्वी को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर विपक्ष हमलावर हो चुकी है. ओवैसी, महबूबा मुफ़्ती, उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने इसे हिन्दू आतंकवाद से जोड़कर बीजेपी की आलोचना की तो वहीँ बीजेपी कांग्रेस सरकार में दी हिन्दू आतंकवाद की थ्योरी को लेकर इस मुद्दे को भुनाने में लगी है. जिसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली में पोस्टर लगवाये हैं. जिसमें ‘अब होगा न्याय’ कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना के स्लोगन को व्यंग के तौर पर लिया गया है.


गुरुवार को प्रज्ञा ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जेल में कथित यातनाओं के बारे में बताते-बताते रो पड़ीं. साध्‍वी प्रज्ञा ने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘वो (जेल अधिकारी) कहलवाना चाहते थे कि मैंने विस्‍फोट (मालेगांव धमाका मामला) किया है और मुस्लिमों को मारा है. सुबह हो जाती थी पिटते-पिटते. पीटने वाले लोग बदल जाते थे, लेकिन पिटने वाली मैं सिर्फ अकेली रहती थी.’


इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने ना जाने मुझसे किसका बदला लिया है. विधर्मी और देशद्रोही लोगों ने मुझे टारगेट किया लेकिन हमेशा देशहित की बात और काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के मुख्य सूत्रधार दिग्विजय सिंह हैं.


साध्वी ने यह भी कहा कि मैं नेतागिरी करने नहीं आई हूं, मैं धर्म युद्ध करने आई हूं. मेरा नाम स्वामी पूर्णचेतना है, इसलिए मैं चेतना जगाने आई हूं. ये सब बाते प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल के हुजूर विधानसभा में एक बैठक के दौरान बोल रहीं थीं.