इंदौर में हो सकता है PM मोदी पर आतंकी हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले की आशंका के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार को इंदौर जा रहे हैं जहां वे बोहरा समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। खूफिया एजेंसियों को उनकी इस यात्रा से पहले आतंकी हमले का इनपुट मिला है। खबर है कि आतंकी महिला का वेश धारण कर पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बने पंडाल में प्रवेश कर सकते हैं।

 

कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार यानी 14 सितंबर को बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु के प्रवचन में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल सैफी मस्जिद पर आधे घंटे तक रुकेंगे। यही वजह है कि आतंकी हमले की सूचना पर इंदौर की स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पंडाल में एंट्री करने वाले हरेक व्यक्ति पर निगरानी रखना शुरू कर दी है।

 

Also Read: ईसाई मिशनरी’ का भांडाफोड़, दलितों को बनाते थे निशाना, संचालक व पादरी सहित 271 पर मुकदमे का आदेश

 

यही वजह है कि सैफीनगर मस्जिद को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने घेरे में ले लिया है। एडीजी और एसपीजी अधिकारियों ने इस मामले में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। यही नहीं, पंडाल में जर्मन टेक्नोलॉजी से लैस 125 कैमरे लगाए गए हैं।

 

एसपीजी की तरफ से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिना पहचान पत्र के कोई भी प्रधानमंत्री के आसपास नहीं जाने पाएगा। वहीं, बोहरा समाज के वॉलेंटियर्स और बुरहानी गार्ड्स की भी जांच की जा रही है। खबर है कि इस सभा में आने वालों में करीब 60 फीसदी महिलाएं होंगी।

200 महिला वॉलेंटियर्स की तैनाती

बुधवार को अफसरों को मिली गोपनीय सूचना के मुताबिक, महिलाओं की संख्या में इजाफे की खबर के चलते इस कार्यक्रम में 200 महिला वॉलेंटियर्स की तैनाती की जाएगी। खुफिया शाखा में तैनात एक अधिकारी से जानकारी मिली है कि सभा स्थल पर करीब 5 हजार टन लोहा लगाया गया है। मेटल डिटेक्टर के जरिये पूरे स्थल को जांचा परखा गया है।

 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सभा स्थल के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। होटलों और बाहरी कॉलोनियों को विशेष रूप से सुरक्षित किया गया है और हर एक शख्स को जांच परख कर ही पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि कुछ गड़बड़ी की सूचना मिली थी जिसे लेकर जांच जारी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )