आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने लगाया 48 घंटे का बैन

रामपुर से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और गठबंधन के साझा प्रत्याशी आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. हाल ही में बैन झेल चुके आजम पर अब एक फिर चुनाव आयोग ने बैन लगाया है. इस बार बैन अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान मामले में लगाया गया है.


चुनाव आयोग ने चुनाव सख्त रुख अपनाते हुए आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आजम खान को 48 घंटे तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि आजम खान 48 घंटों तक चुनाव प्रचार या अन्य सार्वजनिक राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.


दरअसल, बीते गुरुवार को रामपुर जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के सैफनी कस्बे में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभा यात्रा निकाली गई थी. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आजम खान को बुलाया गया था. आरोप है कि शोभायात्रा में शामिल होने के बाद आजम खान ने अपने संबोधन में जिलाधिकारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. साथ ही बसपा नेता राधेश्याम राही पर भी संबोधन के दौरान आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया गया.


आजम खान ने कहा था, ‘यहां जिले के अधिकारी लोगों को धमका रहे हैं कि वह वोट देने के लिए न जाएं. पूरे देशभर में रामपुर एकमात्र ऐसा शहर है जहां एक खास वर्ग के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि वे मतदान न कर सकें. उनके दुकानों को लूटा जा रहा है, उसे नुकसान पहुंचाया जा रहा है.’ मामले की जांच करने पर दोषी पाए जाने पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए आजम खान पर 48 घंटे के लिए बैन लगाया है.


Also Read: सुप्रीम कोर्ट से डांट खाने के बाद आखिरकार राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ पर मांगी माफी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )