दिलों पर ‘राजनाथ’ का ‘राज’: सर्वे में बने देश के सबसे पसंदीदा मंत्री

हाल में ही इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स ने एक सर्वे देश की राजनीति के ऊपर किया. इस सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई कि मोदी कैबिनेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला मंत्री कौन है.


सर्वे में 50 फीसदी लोगों ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कामकाज को सबसे अच्छा बताया. राजनाथ सिंह मोदी कैबिनेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की सूची में टॉप पर रहे. केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास कार्यों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. वह रोजगार के आंकड़े सामने रखकर विरोधियों को जवाब देती है. वह दावा करती है कि उसके कार्यकाल में आतंकी हमले कम हुए. इसका श्रेय देश के गृह मंत्री को ही दिया जाता है.


उनके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नंबर आता है. वह राजनाथ को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं. 46 फीसदी लोग सुषमा स्वराज के कामकाज के खुश दिखे. वे मानते हैं कि देश की विदेश मंत्री का प्रदर्शन अच्छा है.


मोदी सरकार के दो बड़े नेताओं के बाद तीसरा नंबर अरुण जेटली का है. वो सुषमा स्वराज को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और सिर्फ 1 फीसदी से पिछड़ गए. 45 फीसदी लोग देश के वित्त मंत्री के कामकाज से खुश हैं. वे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.


मोदी सरकार देश की सड़कों में बेहतरी को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कामों की तारीफ की जाती है. आमतौर पर बेहद शांत दिखने वाले गडकरी यूं तो अपने कार्यों को लेकर उतने दावे नहीं करते लेकिन मोदी सरकार उनके कार्यों को जनता के सामने पेश करने से नहीं बचती. गडकरी अच्छे प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके पक्ष में 39 फीसदी लोग रहे.


वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 26 फीसदी के साथ पांचवें, सुरेश प्रभु 21 फीसदी के साथ छठे और रेल मंत्री पीयूष गोयल 19 फीसदी के साथ सातवें स्थान पर हैं.


Also Read: अनाथ रिमझिम के ‘नाथ’ बने ‘आदित्यनाथ’, घर बुलाकर दुलारा और दी 15 लाख की मदद