हनुमान जी पर अब योगी सरकार के मंत्री बोले- दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाते थे मतलब कि ‘जाट थे हनुमान’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कथित तौर पर हनुमान जी को दलित बताने के बाद हनुमान जी जाति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस बहस में योगी सकरार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी कूद पड़े. उन्होंने अब हनुमान जी को जाट बताया है.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: अब 83 पूर्व नौकरशाहों के नाम BJP विधायक का खुला पत्र, पढ़कर रह जायेंगे हैरान

 

गुरुवार को यूपी की योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हनुमान जी जाट थे. प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में लक्ष्मी नारायण ने यह बयान दिया. अपने बयान पर तर्क देते हुए चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बजरंगबली जाट थे. क्योंकि जाट ही दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाता है. हनुमान जी मेरी जाति के थे. बताते चले कि मंत्री लक्ष्मी नारायण भी जाट हैं. उनके इस बयान वहां खड़े लोग मुस्कुराने लगे.

 

सुनिए मंत्री जी का बयान 

 

 

Also Read: राहुल गाँधी ने उड़ाईं ‘ड्रोन’ नियमों की धज्जियाँ, क्या कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं थी नियमों की जानकारी?

 

बता दें कि अभी एक दिन पहले ही बीजेपी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया था. बुक्कल नवाब ने कहा था कि हनुमान जी को जाति धर्म में बांटने की बात होती है. लेकिन हनुमान जी सभी धर्मों के थे. हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे. इसीलिए हम मुसलमानों में रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान, सुल्तान, सुलेह्मान हैं जितने भी नाम रखे जाते हैं सभी हनुमान जी से मिलते-जुलते ही रखे जाते हैं. उन्होंने कहा इसीलिए हनुमान जी मुसलमान थे.

 

Also Read: हनुमान जी की जाति के बाद अब भाजपा नेता ने बताया धर्म, बोले- ‘मुसलमान थे हनुमान’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )