बिहार: महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेस में उपेन्द्र कुशवाहा की धमकी, नतीजों में गड़बड़ी हुई तो उठा लेंगे हथियार

देश में 17 वीं लोकसभा का चुनाव पूरा हो चुका है. चुनाव बाद आये एग्जिट पोल्स के बाद से विपक्ष ईवीएम को लेकर हंगामा मचाये है. रिजल्ट 23 को आयेगा लेकिन नतीजों से ठीक दो दिन पहले ही इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. बिहार में आरएलएसपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ईवीएम को लेकर बेहद भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने नतीजों में गड़बड़ी पर हथियार उठाने की बात कही है.


दरअसल, बिहार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, वी आई पी के प्रमुख मुकेश सहनी और हम पार्टी से प्रवक्ता दानिश रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे थे. इसी दौरान
उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने समर्थकों से कहा कि आप अपने हथियारों के साथ ईवीएम को लूटने से बचाने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कई जगह से खबरें आ रही हैं कि ईवीएम मशीन को अभी इधर से उधर किया जा रहा है. उन्होंने समर्थकों से कहा कि ईवीएम को बचाने के लिए हथियार भी उठाना पड़े तो उठाइए.


गौरतलब है कि विपक्ष के कई नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. उधर बिहार के मुख्यमंत्री और बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ईवीएम का बचाव करते हुए कहा है कि ईवीएम पर सभी सवाल फर्ज़ी (बोगस) हैं. नीतीश कुमार ने कहा, “ईवीएम पर सारे सवाल फर्ज़ी (बोगस) हैं. इवीएम के आने से ही चुनावों में पारदर्शिता आई है. इसकी तकनीक पर कई बार सवाल खड़े किए गए हैं और चुनाव आयोग से उनके जवाब भी मिले हैं. जो दल हारने लगते हैं वो कहते ही हैं कि चुनाव में खामी है. ये नई बात नहीं है.”



बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है. ऐसे में विपक्षी दलों के नेता स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. पिछले एक-दो दिनों में कई नेताओं स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम से छेड़छाड़ का दावा करते हुए इसकी शिकायत की है.


Also Read: मिलिए ‘बीजेपी के चाणक्य’ सुनील बंसल से, यूं हीं नहीं कहे जाते ‘सिंपली ब्रिलियंट’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )