पिछली सरकारों ने दलितों का हक मारा है, अपना घर भरने के लिए लूट-खसोट की: योगी आदित्यनाथ

आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलित उत्पीड़न को लेकर पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दलितों का हक़ मारा है. उन्हें उनका हक़ नहीं दिया गया. ये बातें सीएम ने आगरा में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की कार्यसमिति बैठक के दौरान कही.

 

अपना घर भरने के लिए लूट की
सीएम योगी ने विपक्ष को निशाना बनाते कहा कि पिछली सरकारों ने अपना घर भरने के लिए लूट-खसोट की, समाज को बांटने की राजनीति की, अब भी समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश हो रही है. इतिहास गवाह कि जब जब हम बंटे तब तब गुलाम हुए.

 

दलितों ने धर्म ग्रन्थ रचे

सीएम योगी ने कहा कि हम ऐसी गौरवशाली परम्परा से जुड़े हैं, जिसमे महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसा महाकव्य दिया और वेद व्यास जिन्होंने महाभारत जैसा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रंथ दिया, संत रैदास दिए और दिए बाबा साहब डॉ. आंबेडकर, जिन्होंने भारत का शासन चलाने को संविधान दिया, इस परम्परा पर हमें गर्व होना चाहिये.

 

Also Read: योगी सरकार में गन्ना किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसलों का नतीजा, चीनी उत्पादन में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश- शलभ मणि त्रिपाठी

 

बैठक के दौरान संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बताया कि पार्टी प्रदेश भर में फरवरी तक कई कार्यक्रम चलाएगी. प्रत्येक बूथ पर कम से कम 2 दलित कार्यकर्ता अवश्य होंगे. सुनील बंसल ने बताया कि नवम्बर में सभी विधान सभाओं में पद यात्रा निकाली जायेगी. अनुसूचित जाति के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का सम्मेलन होगा तथा एक बड़ी रैली राजधानी लखनऊ में होने जा रही है.

 

Also Read: अब समाजवादी पार्टी में चुगलखोरों और चापलूसों का राज है: शिवपाल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )