19 घंटे काम करते हैं सीएम योगी, पहले 16 महीनों में ही कर ली थी पूरे 75 जिलों की यात्रा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो साल का सफर पूरा कर लिया है. मार्च, 2017 में बीजेपी 14 साल के सियासी वनवास के बाद यूपी की सत्ता में लौटी तो मुख्यमंत्री पद का ताज योगी आदित्यनाथ के सिर सजा. 19 मार्च, 2017 को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी, इस तरह आज उनके कार्यकाल को 2 साल पूरे हो गए हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुबह 4 बजे होती है. इसके बाद सुबह 5 बजे वह योग करते हैं, जिसमें उन्हें करीब 1 घंटे का समय लगता है. योग के बाद सीएम नाहा-धोकर पूजा-पाठ इत्यादि करते हैं. इसके बाद सीएम ताजा-तरीन सुर्ख़ियों से रूबरू होने के लिए अख़बार पढ़ते हैं. इसी दौरान वे कुछ अधिकारियों ने मिलते भी हैं उनसे रिपोर्ट लेते हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े आठ बजे नाश्ता करते हैं. इसके बाद करीब 9 बजे से मुलाकात का दौर शुरू हो जाता है. सीएम से मुलाकात करने वालों में ज्यादातर पूर्व नियोजित होती हैं. करीब ढेड़ घंटे की मुलाकात में पहले से तय लोग मिलते हैं. सामाजिक और राजनीति से जुड़े हुए लोगों के अलावा भी लोग मिलते हैं.


लोकभवन से योगी आदित्यनाथ रात 9 बजे से वापस मुख्यमंत्री आवास 5, कालिदास मार्ग लौटते हैं. इसके बाद चुनिंदा अपने करीबी अधिकारियों के साथ मीटिंग करके अगले दिन के एजेंडे पर चर्चा करते हैं और प्लान तैयार करते हैं. इसमें करीब उन्हें डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है. इसके बाद करीब 11 बजे सोने के लिए चले जाते हैं.


सीएम योगी का समय प्रबंधन हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में देखने को मिला. जब उन्होंने पार्टी के स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री पद दोनों को बखूबी निभाया. सीएम उस दौरान पूरे दिन दूसरे राज्यों में जाकर ताबड़तोड़ प्रचार करते हैं तो वहीं रात में सरकारी कार्य करते थे. सीएम की इस उर्जा को देखकर इन दिनों हर कोई हैरान था. योगी दूसरे राज्यों में 1 दिन में 4 से लेकर खींचे सभाएं कर रहे हैं और लौटकर देर रात तक फाइलें मीटिंग प्रेजेंटेशन देखकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे.


Also Read: यूपी: प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ा DA देने के लिए शासन ने चुनाव आयोग से मांगी परमिशन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )