VIDEO: भज्जी ने धोनी का वीडियो अपलोड करके दी सबको ये चेतावनी

टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धौनी का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपका दिन भी बन जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक पुराने मैच का ये वीडियो है. भज्जी ने इस वीडियो के जरिए विरोधी बल्लेबाजों को चेतावनी भी दी है. 10 फरवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न में जो वनडे मैच खेला गया था, ये वीडियो उसी मैच का है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन को इस मैच में भज्जी ने पवेलियन की राह दिखाई थी, लेकिन उसमें सबसे बड़ा हाथ विकेट के पीछे खड़े धौनी का था.


https://www.instagram.com/p/Busg9niFMdz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera

हैडिन की स्टंपिंग ने सबके होश उड़ा दिए थे. धौनी ने इतनी तेजी से स्टंपिंग की थी कि हर कोई देखता ही रह गया था. भज्जी ने हैडिन के विकेट गिरने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी खड़े हों, तो पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए. स्टंप के पीछे सबसे तेज हाथ वाले हैं धौनी. स्टंपिंग के मामले में वो बेस्ट हैं.’


Also Read: VIDEO: IPL 2019 के एंथम में युवाओं को चिढ़ाते नजर आए धौनी, कोहली और शर्मा


भारत ने जीता था मैच


बता दें की भारत यह मैच 5 विकटों से जीत गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 43.1 ओवर में पूरी टीम 159 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. हैडिन ने 31 गेंद पर पांच रनों की पारी खेली थी. भज्जी ने इस मैच में इकलौता विकेट हैडिन का ही लिया था. ईशांत शर्मा ने इस मैच में चार विकेट झटके थे. भारत ने 45.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया था.


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव



दिग्गज स्पिनर आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (62 साल) की फिटनेस और रिवर्स एजिंग पर ट्वीट किया है. भज्जी अनिल कपूर के चहेरे के ग्लो और ताजगी को देखकर दंग रह गए हैं. हरभजन सिंह ने अनिल कपूर को उन्हीं के एक डायलॉग में ‘झकास’ कहा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )