देखिये पाकिस्तानी रिपोर्टर की Donkey रिपोर्टिंग, वीडियो हुआ वायरल

हाली में बॉलीवुड मूवी बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद बाबू के किरदार ने लोगों को खूब गुदगुदाया था, और अब पत्रकार चांद नवाब के बाद पाकिस्तान के एक और न्यूज रिपोर्टर अमीन हाफिज का वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में न्यूज रिपोर्टर गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग करते हुए दिखता है बाद में वो नीचे गिर जाता है. इस विडियो को पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने ट्विटर पर शेयर किया है.

 

 

दरअसल, पाकिस्तान के जिओ न्यूज चैनल गधों को लेकर एक स्पेशल रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिसमें बताया गया है की पाकिस्तान में गधों की संख्या तेजी से बढ़ रही है है. आंकड़ों के मुताबिक लाहौर में ही गधों की संख्या 41 हजार से ज्यादा हो चुकी है साथ ही पाकिस्तान गधों की संख्या के मामले में दुनिया का तीसरा देश बन चुका है. इस बात से स्थानीय प्रशासन काफी परेशान है और इनकी देख रेख के लिए शहर में अलग से डंकी हॉस्पिटल भी खोल दिया है.

 

Also Read: अमेरिका ने दी पाक को चेतावनी, बेलआउट चाहिए तो रोकनी होगी आतंकियों को फंडिंग

5.3 मिलियन तक पहुंच गई है संख्या

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में 100000 से 5.3 मिलियन गधे हैं. वहीं, गधों की संख्या के हिसाब से चीन दुनिया में पहले नंबर है. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और इथापिया का तीसरा नंबर है. माल ढोने और दूसरे पेशे में काम आने के कारण पाकिस्तान में गधा पालन बढ़ता ही जा रहा है. गरीब लोगों को रोजगार दिलाने में गधों को विशेष योगदान है. यही वजह है कि हर साल यहां परंपरागत पालतू पशुओं जैसे गाय, भैंस के अलावा भेड़, बकरी, भेड़ और गधे भी बड़ी संख्या में पाले जा रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )