गिरफ़्तारी पर छलका देवकीनंदन ठाकुर का दर्द, सीएम योगी और पीएम मोदी से पूछा गुनाह

आगरा: SC/ST एक्ट का विरोध कर रहे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को आगरा पुलिस ने नजरबंद कर लिया है. उन्हें प्रेसवार्ता करने से रोका गया. इससे नाराज कथावाचक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आजाद भारत में प्रेसवार्ता करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने प्रेसवार्ता की. पत्रकारों के सामने अपनी मांग रखी. इसी बीच मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और उन्हें अपने साथ पुलिस लाइन ले गया.

 

दरअसल SC/ST एक्ट के विरोध में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की सभा खंदौली के एक गांव में मंगलवार को प्रस्तावित थी. जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर सभा स्थगित कर दी गई थी. देवकीनंदन ठाकुर खंदौली नहीं पहुंचकर आगरा पहुंचे और दोपहर 2 बजे कमलानगर सेंट्रल बैंक रोड स्थित होटल टेंपटेशन में प्रेसवार्ता की. इस बीच पुलिस ने उन्हें होटल में ही नजरबंद कर लिया. कथावाचक ठाकुर और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हुई.

 

छलका देवकीनंदन का दर्द

 कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की पीड़ा निकल के सामने आ गई. उन्होंने मीडिया से कहा कि सीएम योगी संत हैं और पीएम मोदी संत से कम नहीं है. उनके राज में कथाकारों के बोलने पर पाबंदी लगाई जा रही है. आजाद भारत में प्रेसवार्ता करना गुनाह हो गया है. उन्हें कानून का सहयोग करने की बात कही और खंदौली जाने से इंकार किया. इसके बाद भी पुलिस की ज्यादती से परेशान दिखे. बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें और उनके समर्थकों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गई है. यहां से कुछ घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है.

 

Also Read: SC/ST एक्ट: 7 साल से कम सजा के अपराध में बिना नोटिस गिरफ्तारी नहीं

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )