रसोई गैस से चल रही थी स्कूली वैन, आग लगने से झुलसे 14 मासूम

यूपी के भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक स्कूली वैन में आग लगने से 14 बच्चे झुलस गए हैं. आग लगने के बंद वैन में छोटे-छोटे मासूमों की चीख-पुकार से आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. ख़बरों के मुताबिक इस हादसे में 14 बच्चे आग की चपेट में आने से झुलसे हैं. इनमें से 20 से 70 फीसदी तक झुलसे 13 बच्चों को जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर कर दिया गया. आठ बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

 

Also Read: UP: अस्पताल से डॉक्टर नदारद, कूड़ेदान के पास दिया गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म

 

ज्ञानपुर नगर में नथई पुर रोड पर गोसाईं बाजार निवासी सुशील कुमार बिना मान्यता बिना अन्य मानक के किराए के मकान में एससी कान्वेंट स्कूल नाम से स्कूल चलाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कोचिंग की आड़ में पांचवीं तक कक्षाएं भी संचालित होती हैं. ख़बरों के मुताबिक स्कूल के बच्चों को एक मारुति वैन से लाया जाता था, शनिवार की सुबह चालक वैन से बच्चों को लेने गया था. शिवरामपुर, सरपतहा आदि गांवों के बच्चों को लेने के बाद वह लखनो में एक बच्चे को लेने गया था. तभी रसोई गैस सिलेंडर से संचालित वैन में गैस रिसाव के कारण आग लग गई. वैन में जब आग लगी तब वैन में लगभग 18 बच्चें सवार थे.

 

गेट लॉक छोड़कर भागा ड्राइवर

 

इस हादसे में चौकाने वाली यह बात सामने आई है कि, यह वैन रसोई गैस से संचालित की जाती थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, जब वैन में आग लगी तो ड्राइवर गेट लॉक छोड़कर भाग गया. आग जब वैन में तेजी से बढ़ी तो वैन में मौजूद बच्चें आग की चपेट में आ गए और छटपटाने लगे. मौके पर मौजूद सीता शुक्ला (55) नाम की महिला ने दौड़कर बच्चों को निकालने का प्रयास शुरू किया. ग्रामीणों ने रंबा की मदद से वैन का गेट तोड़ा। लेकिन तब तक 14 बच्चे झुलस चुके थे। बच्चों को निकालने में महिला के अलावा उनके पति जटाशंकर भी झुलस गए.

 

Also Read: यूपी: बच्चा मरा तो बंदरों ने किया पुलिस की नाक में दम, कोतवाली में मचाया जमकर उत्पात

समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस

 

आनन-फानन में लोगों ने एंबुलेंस वा 100 डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन जब काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने खुद ही बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया. बच्चों की हालात काफी चिंताजनक बानी हुई है. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 13 बच्चों और महिला सीता को बीएचयू रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम ज्ञानपुर, सीओ समेत तमाम प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिला अस्पताल में भी गहमागहमी का माहौल हो गया. उधर नाराज ग्रामीणों ने लखनो में कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने समझा कर हटाया. बताया जाता है कि वैन का भी फिटनेस नहीं था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )