गुजरात: 300 साल पुरानी कयामुद्दीन दरगाह में हुआ गौशाला का निर्माण, घर-घर गाय पालने का दिया संदेश

वैसे तो देश एवं प्रदेश की सरकार गोवंशों की सुरक्षा को लेकर अच्छे और अहम कदम उठा रही है. सरकार गायों के लिए देश-प्रदेश के शहरों में गौशाला का निर्माण करवा रही है. ऐसे ही गोवंशों की सुरक्षा को लेकर गुजरात में एक दरगाह ने गौशाला का निर्माण कर शांत‍ि और भाई चारे का संदेश दिया है. पादरा के एकलबारा गांव के कयामुद्दीन दादा ट्रस्ट द्वारा भारत में पहली गौशाला और दलित आदिवासी कल्याण केंद्र का उद्घाटन कथाकार मोरारी बापू के हाथों किया गया. हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक के रूप में इस दरगाह से घर-घर गाय पालने के सन्देश के साथ व्यसन मुक्ति का सन्देश भी दिया गया. इस मौके पर राज्‍यसभा के सांसद अहमद पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे.


Also Read: लखनऊ की घटना पर पीएम बोले- सिरफिरे लोगों ने कश्मीरी भाइयों के साथ की हरकत, योगी जी ने त्वरित कार्रवाई की


मोरारी बापू ने किया गौशाला का उद्घाटन

पादरा के एकलबारा गांव में स्थित कयामुद्दीन दरगाह 300 साल पुरानी है. जहां करजण रोड पर पिंगलवाड़ा गांव में गौशाला का निर्माण किया गया है. उद्घाटन के मौके पर कथाकार मोरारी बापू उपस्थित रहे. मोरारी बापू के हाथों ही इस गौशाला का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने दरगाह की सालों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने के काम के लिए पीरजादा के काम की खुल कर प्रशंसा की. पादरा इलाके के डभासा रोड पर स्थित रंग फार्म में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था.


Also Read: Video: जब योगी के मंत्री के जूतों के नीचे दबा रहा महिला एंकर का पल्लू, मंत्री जी देते रहे भाषण


मोरारी बापू ने गौशाला के लिये दिया दान

इस मौके पर गौशाला की जमीन को दान देने वाले दाताओं को ट्रस्ट और मोरारी बापू द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही दरगाह ट्रस्ट के पीरजादा ने शहीदों के वेलफेयर फंड में 1 लाख रुपए का चेक भी दिया. इस मौके पर साहित्यकार गुणवंत शाह ने कौमी एकता बनाए जाने के लिए दरगाह ट्रस्ट की जमकर प्रशंसा की. इस गौशाला को बनाने के लिए मोरारी बापू ने भी ट्रस्ट की जमकर प्रशंसा की और गौशाला के लिए 5 लाख रुपए का दान भी दिया.


Also Read: लोकसभा चुनाव: यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं असदुद्दीन ओवैसी, जल्द ही करेंगे ऐलान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )