AMU में लगे विवादित पोस्टर, भारत के नक्शे से गायब हुआ ‘कश्मीर’

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम एक फिर विवादों में सामने आया है. ताजा मामला यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे एक नाटक के पोस्टर से जुड़ा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के बिना भारत का नक्शा दिखाया गया है. मामला सामने आने के बाद एएमयू प्रवक्ता शाफे किदवई ने यूनिवर्सिटी ड्रामा क्लब के आयोजकों से जवाब तलब किया है. उन्होंने बताया कि पोस्टर ठीक से नहीं बना था. तत्काल पोस्टर हटवाया गया और ड्रामा को रद्द कर दिया.

 

Also Read: सफीक के प्यार में मधु से शबनम बनी महिला, पुलिस थाने में रोते हुए बोली- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की

 

दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विख्यात लेखक असगर वजाहत के चर्चित नाटक ‘जिस लाहौर नई देख्या…’ का आज मंचन किया जाना था. जिसे विवादित पोस्टर लगाए जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि भारत और अमेरिका सहित कई देशों में इस नाटक का मंचन हो चुका है. कट्टरपंथियों को यह नाटक पसंद नहीं आया था. इसकी वजह से इसे पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया था.

 

Also Read: वसीम रिजवी ने फिल्म Ram JanmBhoomi का ट्रेलर किया लांच, राम जन्मभूमि विवाद और हलाला पर बनी है फिल्म, देखें ट्रेलर

 

अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति के सदस्य डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत के नक्शे से उसका ताज गायब कर दूसरे देश में दिखा गया है. भुजाएं काटकर दूसरे देश में डाल दिया गया है. यह देशद्रोह का मामला है.हम केस दर्ज कराने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्री से भी करेंगे.

 

Also Read: महिला से वीडियो चैटिंग के दौरान मास्टरबेट करने लगा मौलवी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

बता दें इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले इसी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर लंबा विवाद चला था. हाल ही में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मन्नान वानी की याद में शोक सभा आयोजित करने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. मन्नान वानी एएमयू का स्कॉलर रह चुका था और पढ़ाई के दौरान ही वह आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था. छात्रों को शोक करने पर रोकने मन्नान के समर्थन में ‘लेके रहेंगे आजादी’  जैसे देश विरोधी नारे भी लगाए गए थे.

 

Also Read: Video : AMU में लगे आतंकी मन्नान वानी के समर्थन में ‘आजादी-आजादी’ के नारे

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )